Advertisment

Covid 19: कोरोना वायरस के चलते 'स्पाइडर-मैन' के सीक्वल्स की रिलीज टली

टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' 2019 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1.13 अरब डॉलर की कमाई की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
spiderman

स्पाइडर मैन( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी 'स्पाइडर-मैन' (Spider-Man) फिल्म और हिट 'स्पाइडर-मैन: इन द स्पाइडर-प्रोन' की अगली कड़ी को अब आगे बढ़ा दिया गया है. रिलीज की तारीखों में फेरबदल करने का कारण कोविड- 19 महामारी है. हॉलीवुड स्टूडियो ने चल रहे संकट के कारण रिलीज शेड्यूल को फिर से जारी करने का कहा है. वैरायटी डॉट कॉम ने रिपोर्ट किया है कि अब, सोनी पिक्च र्स ने कई महीनों तक के लिए अपने दो अनटाइल्ड 'स्पाइडर-मैन' सीक्वेल को वापस ले लिया है.

स्टूडियो ने घोषणा की है कि मार्वल-सोनी का 'स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम' सीक्वल की तारीखें 16 जुलाई, 2021 से 5 नवंबर, 2021 हो गई है. सोनी पिक्च र्स एनिमेशन के 'स्पाइडर-मैन: इन द स्पाइडर-वर्ड' सीक्वल में छह महीने की देरी हो गई हुई है, यानि अब ये 8 अप्रैल, 2022 से की बजाय 7 अक्टूबर, 2022 को आएगी.

यह भी पढ़ें: चार्ली चैपलिन के जन्मदिन पर देखें उनकी ये 10 बेस्ट कॉमेडी फिल्में

टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' 2019 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1.13 अरब डॉलर की कमाई की थी. जिस फिल्म के लिए नया शेड्यूल तय किया गया है वो इस सीक्वल की तीसरी किश्त है जो 2017 में 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' के साथ लॉन्च हुई.

सोनी ने अपनी एक्शन कॉमेडी 'मैन फ्रॉम टोरंटो' को भी लगभग एक वर्ष यानि कि 17 सितंबर, 2021 से बढाकर 20 नवंबर, 2020 कर दिया गया है. स्टूडियो ने 'होटल ट्रांसिल्वेनिया 4' को 22 दिसंबर, 2021 से 4 महीने आगे बढाकर 6 अगस्त, 2021 कर दिया गया है.

Source : IANS

Spider Man
Advertisment
Advertisment