तो ऐसी हुई थी स्टेन ली की मौत, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

ली का निधन 12 नवंबर को केडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में हुआ था. वह 95 वर्ष के थे. इनके निधन के दो सप्ताह बाद यह प्रमाणपत्र जारी हुआ है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
तो ऐसी हुई थी स्टेन ली की मौत, वजह जानकर चौक जाएंगे आप
Advertisment

मार्वल कॉमिक्स के आइकन स्टैल ली का निधन हृदय गति रुकने और श्वसन व हृदय संबंधी जटिलाओं के कारण हुआ था. लॉस एंजेलिस स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में इसकी जानकारी दी गई है. ली का निधन 12 नवंबर को केडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में हुआ था. वह 95 वर्ष के थे. इनके निधन के दो सप्ताह बाद यह प्रमाणपत्र जारी हुआ है.

'पीपुल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ली एस्पेरेशन निमोनिया से पीड़ित थे. फरवरी के अंत में उन्होंने टीएमजेड को निमोनिया से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था और कहा था कि उन्होंने इसके कारण कई आयोजन रद्द कर दिए थे.

ली को प्रसिद्ध सुपरहीरो चरित्रों जैसे स्पाइडर मैन और ब्लैक पैंथर के सह-रचयिता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कुल 26 फिल्मों में कैमियो भी किया. निधन से पहले ली ने कई फिल्मों में कैमियो की भूमिका निभाई जिसमें डिज्नी की 'राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट' शामिल है.

Source : IANS

Super Hero Marvel Comics creator Stan Lee cause of death stan lee death
Advertisment
Advertisment
Advertisment