साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने साल 2019 का मिस यूनिवर्स 2019 (Miss Universe 2019) का खिताब जीता है. मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने दुनियाभर की सुंदरियों के हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. वहीं पोर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन (Madison Anderson) पहली रनरअप बनी हैं. लेकिन इस बार मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता में कुछ ऐसा हुआ जो बहुत कम ही देखने को मिलता है.
इस बार मिस यूनिवर्स 2019 (Miss Universe 2019) प्रतियोगिता में रैंप वॉक के दौरान एक कंटेस्टेंट फर्श पर गिर पड़ी. ये कंटेस्टेंट फ्रांस की थी. प्रतियोगिता के स्विमसूट राउंड में कंटेस्टेंट को बिकनी पहनकर रैंपवॉक करना था और इसी दौरान जब वो रैंप पर आईं तो एक राउंड पूरा करते वक्त गिर पड़ी. इस रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में अरहान खाने ने रश्मि देसाई को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- रोड़ पर आ गई...
South Africa की Zozibini Tunzi ने जीता #MissUniverse2019 का खिताब.#MissUniverseSouthAfrica #MissUnivers #MissUniverse pic.twitter.com/xTpc3Jjy1m
— News State (@NewsStateHindi) December 9, 2019
बता दें कि मिस फ्रांस ने इस वॉक के बाद अपना फर्श पर गिरने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गिरने के बाद भी मिस फ्रांस हंसते हुए उठती है और जज के सामने देखती हुई वापस चली जाती हैं. अमेरिका के अटलांटा में आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने सबको हराकर ब्रह्मांड सुंदरी का ताज पहना है. जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ताज पहनते वक्त गोल्डन रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) के साथ 20 सुंदरियां सेमीफाइल तक पहुंची थीं जिसमें भारत की वर्तिका सिंह (Vartika Singh) भी थीं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो