भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ने जारी 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है. बता दें कि अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थियेटर में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ.
पीरियड जैसे टैबू पर बनी शॉर्ट डॉक्युमेंट्री 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट भारतीय हैं. जानकारी के अनुसार, यह डॉक्यूमेंट्री उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि गांवों में आज भी मासिक धर्म (पीरियड) को लेकर शर्म और डर की भावना बनी हुई है. माहवारी जैसे मुद्दे पर लोगों की जागरुकता ना के बराबर है.
ये भी पढ़ें: Oscar Awards 2019 : Green Book को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट
डॉक्युमेंट्री में हापुड़ की स्नेहा का अहम रोल है, जो पुलिस में भर्ती होना चाहती है. वह पीरियड को लेकर अन्य लोगों से अलग सोच रखती है. ऑस्कर जीतने के बाद स्नेहा के घर पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया.
Hapur: Family of Sneha, one of the women appearing in 'Period. End of Sentence.' which won #Oscars for Best Documentary Short Subject celebrate in Kathikhera village. It's based on a group of women, including her, which led a revolution here against taboo surrounding menstruation pic.twitter.com/88Aaujjksy
— ANI UP (@ANINewsUP) February 25, 2019
फिल्म कार्यकारी निर्माता गुनीत मोंगा और इसका सह-निर्माण मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है, जो 'द लंचबॉक्स' और 'मसान' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है. ईरानी-अमेरिकी फिल्म निर्माता रेका जेहाबाची द्वारा निर्देशित फिल्म पैड प्रोजेक्ट द्वारा बनाई गई है.
26 मिनट की फिल्म उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है. फिल्म में मुरुगनाथम की सैनिटरी पैड मशीन के आविष्कार को भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Oscar Awards 2019 LIVE : Green Book को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
इन्हें-इन्हें मिला अवॉर्ड:
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस Regina King को फिल्म If Beale Street Could Talk के लिए दिया गया.
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर Mahershala Ali को फिल्म Green Book के लिए दिया गया.
बेस्ट भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की Period. End of Sentence ने शार्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में जीता अवार्ड
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी का Free Solo के नाम हुआ.
बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड Spider-Man: Into the Spider-Verse को मिला.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड फिल्म Black Panther ने जीता.
बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड भी फिल्म Roma ने जीता.
बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटेगरी में फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी में भी फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल की कैटेगरी में Vice को मिला अवार्ड.
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड BlacKkKlansman ने जीता.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau