Advertisment

Oscar 2019 : ऑस्कर विजेता सुमन और स्नेहा पहुंचीं दिल्ली, लड़कियों को दिए ये टिप्स

बेस्ट शॉट सब्जेक्ट फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' (Period. End of sentance) की ऑस्कर विजेता सुमन और स्नेहा आज तड़के दिल्ली पहुंच गई हैं

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Oscar 2019  : ऑस्कर विजेता सुमन और स्नेहा पहुंचीं दिल्ली, लड़कियों को दिए ये टिप्स

ऑस्कर विजेता (फाइल फोटो)

Advertisment

बेस्ट शॉट सब्जेक्ट फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' (Period. End of sentance) की ऑस्कर विजेता सुमन और स्नेहा आज तड़के दिल्ली पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर लोगों ने उन दोनों का जोरदार स्वागत किया. ऑस्कर विजेता स्नेहा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. मैं कहना चहाती हूं कि जब मैं यह कर सकती हूं तो दुनिया की कोई भी लड़की या महिला यह कर सकती है.

यह भी पढ़ें ः Oscar 2019: ऐसी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर आया ये एक्टर, यूजर्स बोले- हॉलीवुड का रणवीर सिंह है!

बता दें कि भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है. अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थियेटर में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ.

यह भी पढ़ें ः Oscar 2019: Regina King और Olivia Colman ने जीता अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड

पीरियड जैसे टैबू पर बनी शॉर्ट डॉक्युमेंट्री 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट भारतीय हैं. जानकारी के अनुसार, यह डॉक्यूमेंट्री उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि गांवों में आज भी मासिक धर्म (पीरियड) को लेकर शर्म और डर की भावना बनी हुई है. माहवारी जैसे मुद्दे पर लोगों की जागरूकता ना के बराबर है.

डॉक्युमेंट्री में हापुड़ की स्नेहा ने अहम रोल निभाया है, जो पुलिस में भर्ती होना चाहती है. वह पीरियड को लेकर अन्य लोगों से अलग सोच रखती है. ऑस्कर जीतने के बाद स्नेहा रविवार को तड़के दिल्ली पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. 26 मिनट की फिल्म उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है. फिल्म में मुरुगनाथम की सैनिटरी पैड मशीन के आविष्कार को भी दिखाया गया है.

Source : News Nation Bureau

delhi oscar hapur oscar 2019 Oscar winner suman Oscar winner sneha Period. End of Sentence Documentary Short Subject
Advertisment
Advertisment