रेड गाउन में प्रियंका चोपड़ा को देख होश खो बैठे निक जोनस, 'Citadel' प्रमोशन के वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा हाल में अपनी हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुई थीं.

प्रियंका चोपड़ा हाल में अपनी हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुई थीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Priyanka Chopra Citedel promotion Pics

Priyanka Chopra Photos( Photo Credit : Social Media)

Priyanka Chopra Citadel Promotion Look:  प्रियंका चोपड़ा हाल में अपनी हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के प्रीमियर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं. यहां एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग का गाउन पहना था जिसमें वो बला सी खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका का ये रेड गाउन ग्लैम लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. इतना ही नहीं निक जोनास के लिए भी प्रियंका की खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल हो गया था. इंस्टाग्राम पर निक जोनस और प्रियंका की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा ने 'सिटाडेल' प्रीमियर ग्रैंड इवेंट के लिए रेड ऑफ-शोल्डर बॉडी-हगिंग गाउन चुना था. डीपनेक गाउन में देसी गर्ल स्वर्ग से उतरी अप्सरा सी लग रही थीं. एक्ट्रेस इस लुक को बोल्ड रेड वाइन लिपस्टिक, कर्ल हेयर, स्मोकी आइज मेकअप और डायमंड जूलरी से कंप्लीट किया था. शिमर गाउन में प्रियंका की खूबसूरती निखर कर आ रही थी. 

इस लुक से प्रियंका ने सभी को इम्प्रेस कर दिया. खासतौर पर उनके पति निक जोनस भी प्रियंका को ताकते ही रह गए. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में निक वाइफी प्रियंका की आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं. वो कभी उन्हें किस कर रहे हैं तो कभी उनका हाथ थामे रोमांटिक पोज दे रहे हैं. निक ने इंस्टा पर कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वो प्रियंका से किलर लुक पर फिदा होते नजर आए. 

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra: 'जब आप गिरते हैं तो दुनिया और लात मारती है,' ऐसा क्यों बोलीं प्रियंका चोपड़ा

 

पपराज़ी के लिए प्रियंका और निक ने जमकर पोज दिए. कपल के रोमांटिक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. निक ने प्रीमियर की वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका की रेड ड्रेस के लिए एक रोमांटिक गाना भी डेडिकेट किया था. फोटोज में निक ब्लैक कलर के सूट में डैशिंग लग रहे थे. वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने प्रीमियर पर गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने ब्लैक शॉल कैरी किया था. 

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra: 'कलाकार को मेरिट पर मिले काम...' बॉलीवुड में पॉलिटिक्स पर फिर बोलीं प्रियंका चोपड़ा

 
View this post on Instagram

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

फैंस भी प्रियंका के इस रेड गाउन लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, 'मैं प्रियंका के इस किलर लुक का दीवाना हो गया हूं. एक और यूजर ने लिखा, बॉलीवुड दीवा हॉलीवुड में भी स्टनिंग लुक से छा रही हैं."  बता दें कि, रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली है. 

Priyanka Chopra At Citadel Promotion Priyanka Chopra citadel Priyanka Chopra Priyanka Chopra glamorous looks Citadel Permier date nick jonas Priyanka Chopra Red Gown Pics Priyanka Chopra nick jonas photos
Advertisment