फिल्म 'रोमा' ने रविवार को लॉस एंजेलिस में जारी अकादमी पुरस्कार समारोह में बाजी मारते हुए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और सिनेमैटोग्राफी की श्रेणी में ऑस्कर हासिल किया है.
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज के अनुसार, 'रोमा' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित होने वाली नौवीं फिल्म थी, लेकिन यह इसे जीतने वाली पहली फिल्म है.
यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट:
- बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस Regina King को फिल्म If Beale Street Could Talk के लिए दिया गया.
- बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर Mahershala Ali को फिल्म Green Book के लिए दिया गया.
- बेस्ट भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की Period. End of Sentence ने शार्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में जीता अवार्ड
- बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी का Free Solo के नाम हुआ.
- बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड Spider-Man: Into the Spider-Verse को मिला.
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड फिल्म Black Panther ने जीता.
- बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड भी फिल्म Roma ने जीता.
- बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटेगरी में फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
- बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी में भी फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल की कैटेगरी में Vice को मिला अवार्ड.
- बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड BlacKkKlansman ने जीता.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau