Advertisment

सेलेना गोमेज, टेलर स्विफ्ट की दोस्ती हुई खत्म

दोनों के बीच लंबे अर्से से गहरी दोस्ती थी, जो गोमेज के पुनर्वासन केंद्र से बाहर आने के बाद दुश्मनी में बदल गई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सेलेना गोमेज, टेलर स्विफ्ट की दोस्ती हुई खत्म

सेलेना गोमेज केन साथ टेलर स्विफ्ट

Advertisment

गायिका सेलेना गोमेज ने पुनर्वासन केंद्र से लौटने के बाद गायिका टेलर स्विफ्ट के साथ दोस्ती खत्म कर ली है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने सलाहकारों की सलाह पर स्विफ्ट से दूर रहने का फैसला किया है।

वेबसाइट 'राडारऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे अर्से से गहरी दोस्ती थी, जो गोमेज के पुनर्वासन केंद्र से बाहर आने के बाद दुश्मनी में बदल गई।

ये भी पढ़ें, मैं टॉम क्रूज को डेविल लगती हूं: लीह रेमिनी

एक सूत्र के अनुसार, 'पुनर्वासन केंद्र से बाहर आने के बाद सेलेना अपने जीवन पर बुरा प्रभाव डालने वाली सभी चीजों से दूर हो रही हैं, जिसमें निश्चित तौर पर टेलर भी शामिल हैं।'

स्विफ्ट हमेशा से ही गोमेज पर हावी रही हैं और उनकी दोस्ती गोमेज के लिए घातक है। 'हैंड्स टू मायसेल्फ ' की गायिका के आसपास अब 'साकरात्मक माहौल' है।

Source : IANS

Selena Gomez Taylor Swift
Advertisment
Advertisment
Advertisment