Advertisment

'स्टार वार्स' फेम कैरी फिशर को विमान में पड़ा दिल का दौरा

लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही हॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका कैरी फिशर को विमान में दिल का दौरा पड़ गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'स्टार वार्स' फेम कैरी फिशर को विमान में पड़ा दिल का दौरा

हॉलीवुड अभिनेत्री कैरी फिशर (गेटी इमेज)

Advertisment

लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही हॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका कैरी फिशर को विमान में दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक स्थानीय अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि कैरी उड़ान के दौरान भारी तनाव में थी।

बीबीसी के मुताबिक, 'स्टार वार्स' में प्रिसेंस लिया का किरदार निभाने वाली फिशर (60) अपनी नई किताब के प्रचार के सिलसिले में लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही थीं, विमान उतरने के निर्धारित समय के 15 मिनट पहले अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

उन्हें विमान में आपात चिकित्सा मुहैया कराई गई। विमान के उतरते ही उन्हें यूसीएलए मेडिका सेंटर ले जाया गया।

अभिनेत्री के भाई टोड ने बताया कि लॉस एंजेलिस में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपनी बहन के लिए प्रार्थना करने को कहा।

Source : IANS

Carrie Fisher
Advertisment
Advertisment
Advertisment