हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। हॉलीवुड एक्टर का हजारों पाउंड्स का सामान चोरी हो गया है. एक्टर का ये बेशकीमती सामान उनके बॉडीगार्ड की बीएमडब्ल्यू कार में रखा हुआ था. चोर ने जिस कार को चोरी कर उड़ा ले गया उसी कार में टॉम क्रूज का सामान भी चला गया. खास बात यह है कि वेस्ट मिडलैंड पुलिस हेडक्वॉटर से दो मिनट की दूरी पर ये चोरी हुई. पुलिस ने अपने बयान में यह बताया है कि मंगलवार सुबह हमें बर्मिंघम के चर्च स्ट्रीट से बीएमडबल्यू चोरी होने की रिपोर्ट मिली. हालांकि कार को बरामद कर लिया गया है. सीसीटीवी की जांच भी की गई। मामले की अभी मामले की जांच जारी है. यह घटना उस समय हुई जब एक्टर बर्मिंघम में अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे. सामान चोरी होने की खबर जानने के बाद टॉम क्रूज को काफी गुस्सा आया. दावा है कि चोरों ने कार के बिना चाबी के इग्निशन फोब से कनेक्ट करने के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया. क्योंकि कार बर्मिंघम में ग्रैंड होटल के बाहर खड़ी थी, इसी के आसपास ही टॉम क्रूज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस घटना से खुद हॉलीवुड एक्टर सकते में हैं। टॉम क्रूज इसे लेकर स्तब्ध हैं कि पुलिस हेडक्वार्टर के नाक के नीचे इस तरह की घटना हो गई।
यह भी पढ़ें : ये हैं हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में, देखकर उड़ जाएगी नींद
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस से लैस थी कार
द सन ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि टॉम इसी कार में बर्मिंघम में ट्रैवल कर रहे थे. उनका कुछ सामान इसी कार के अंदर था. कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है क्योंकि ये इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस से लैस थी. लेकिन इसके अंदर जो भी सामान था वो चुरा लिया गया. ये सिक्योरिटी टीम के लिए शर्मिंदगी की बात है, जो शख्स गाड़ी चला रहा था वो बहुत ज्यादा गुस्से में था.
HIGHLIGHTS
- बॉडीगार्ड की बीएमडब्ल्यू कार में रखा हुआ था सामान
- पुलिस हेडक्वार्टर से दो मिनट की दूरी पर ये हुई चोरी
- चोरी के बाद पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है