Advertisment

Fast And Furious 9 Teaser: 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के टीजर में दिखा विन डीजल का अलग अंदाज

फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast And Furious 9) में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस भी नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Fast And Furious 9 Teaser: 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के टीजर में दिखा विन डीजल का अलग अंदाज

फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9( Photo Credit : फोटो- @TheFastSaga Twitter)

Advertisment

स्पीड, एक्शन, गाड़ियां और शानदार स्टारकास्ट की वजह से 'फास्ट एंड फ्यूरियस' (Fast And Furious) सीरीज की अभी तक रिलीज 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. अब इस सीरीज की नौवीं फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast And Furious 9) का टीजर रिलीज हुआ है.

फिल्म का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast And Furious 9) के टीजर में एक्शन या कारों की रेस नहीं दिखाई गई है. फैंस को फिल्म का लंबे समय से इंतजार था.

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप का दावा- BJP नेता ने किया फोन, बोला मोटा भाई से...

फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast And Furious 9) में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस भी नजर आएंगे. आपको बता दें कि यह फिल्म पहले साल 2019 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन यूनिवर्सल स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था. स्टूडियो ने रिलीज की तारीखों में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया था.

Source : News Nation Bureau

Fast and Furious 9 Fast And Furious 9 teaser Vin Diesell
Advertisment
Advertisment