/newsnation/media/media_files/2025/02/18/vdgSLYnDT6ishuUEF2YO.jpg)
Image Source- Social Media
Krrish 4 Actress: बॉलीवुड की सबसे सफल सुपर हीरो फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष 4' को लेकर आए दिन कई खबरें सामने आती रहती है. ऋतिक रोशन ( (Hrithik Roshan) की फिल्म कृष के फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की हीरोइन का नाम वायरल हो रहा है. फिल्म के डायरेक्टर और ऋतिक के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने खुद इस बात को ऐलान किया है. चलिए जानते हैं राकेश रोशन ने क्या कहा?
राकेश रोशन ने क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर द रोशंस डॉक्युमेंट्री-सीरीज (The Roshans) को रिलीज किया गया. जिसमें रोशन फैमिली की इनसाइड स्टोरी दिखाई गई थी. इसी की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए, जिनमें से एक दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी थी. इस दौरान पैपराजी ने राकेश से कृष 4 में रेखा के नजर आने को लेकर सवाल किया. तो उन्होंने कहा- ' सब कुछ है, आपको देखने को मिलेगा' उनके इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि रेखा कृष 4 में नजर आएंगी.
कृष में रेखा का अहम रोल
बता दें, रेखा इस सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी का शुरूआत से हिस्सा रही हैं. इसके पहले पार्ट 'कोई मिल गया' में रेखा ने ऋतिक (रोहित) की मां को रोल प्ले किया था. इसके बाद कृष और कृष 3 में भी वो अहम रोल में नजर आईं थी. वहीं, अब राकेश रोशन के बयान के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि चौथे पार्ट में भी वह अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेंगे. वहीं, फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी, फिलहाल उसे लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- हाथ में बैंडेज लगाकर हिना खान ने अस्पताल से शेयर की Video, बोलीं- ' दिन को खुद अच्छा बनाना पड़ता है'