Advertisment

कितनी पढ़ी-लिखी हैं OTT की महारानी हुमा कुरैशी? बर्थडे पर जानें Facts

हुमा कुरैशी ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में एक छोटे से रोल से गर्दा उड़ा दिया था. अनुराग कश्यप ने उन्हें सैमसंग मोबाइल के एक विज्ञापन में देखकर फिल्म ऑफर की थी.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Huma Qureshi Birthday
Advertisment

Huma Qureshi Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. हुमा आज 28 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 28 जुलाई, 1986 को नई दिल्ली में हुआ है. पिता रेस्ट्रोरेंट का बिजनेस चलाते हैं. हुमा तीन भाइयों की बहन हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने उन्होंने काफी पापड़ बेले हैं. एक्टिंग में आने से पहले हुमा ने मॉडलिंग की और छोटे-मोटे विज्ञापनों में काम किया था. अनुराग कश्यप ने उन्हें सैमसंग मोबाइल के एक विज्ञापन में देखा और फिल्म ऑफर कर दी थी. नवाजुद्दीन सिद्दी के साथ हुमा का रोमांस हिट हो गया. इसके बाद हुमा की तो जैसे निकल पड़ी. 

कितनी पढ़ी-लिखी हैं हुमा
आज हुमा कुरैशी के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े दिलस्प फैक्ट्स बता रहे हैं. हुमा का जन्म सलीम कुरैशी के घर हुआ है जो एक रेस्टोरेंट मालिक हैं.ओटीटी पर 'महारानी' वेब सीरीज में एक अनपढ़ महिला का किरदार निभाने वाली हुमा काफी पढ़ी-लिखी हैं. एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इतिहास में डिग्री पूरी की थी. इसी दौरान  दिल्ली के थिएटर ग्रुप में शामिल हो गई थीं.

शाहरुख खान की रईस से हुईं रिप्लेस
हुमा कुरैशी ने शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन किया था. इसके कई साल बाद उन्हें किंग खान के साथ फिल्म 'रईस' में लीड रोल मिला था. हालांकि, बाद में हुमा को माहिरा खान से रिप्लेस कर दिया गया. हुमा को इसका गहरा सदमा लगा था.

मुस्लिम नाम बदलने की मिली सलाह
हुमा जब बॉलीवुड में आगे बढ़ रही थीं तब उन्हें एक फिल्म निर्माता ने अपना नाम बदलने को कहा था. क्योंकि उनका नाम एक पाकिस्तानी अभिनेत्री जैसा लगता था. ऐसा कहा गया कि, मुस्लिम नाम होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिलेगा.

बॉडीशेम का हुईं शिकार
हुमा कुरैशी को अक्सर उनके वजह के लिए ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है. एक्ट्रेस प्लस साइज होने की वजह से बॉडीशेम का शिकार हुई हैं. हालांकि, वह ग्रेसफुली करियर में आगे बढ़ रही हैं. हुमा ने अपने करिय में एक थी डायन (2013), बदलापुर (2015) और जॉली एलएलबी 2 (2017) जैसी शानदार फिल्में दी हैं.

हिंदी के अलावा, हुमा ने अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी काम किया है. उन्होंने नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज़ 'लीला' (2019) में अभिनय किया और ज़ैक स्नाइडर के डायरेक्शन में बनी आर्मी ऑफ़ द डेड (2021) से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.

Huma Qureshi Birthday Huma Qureshi Bollywood Films Huma Quershi
Advertisment
Advertisment