I Want To Talk Review: अभिषेक बच्चन की ये फिल्म दिल को छू लेगी, फिल्म देखने से पहले पढ़ें इसके रिव्यू

I Want To Talk Review: अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आज रिलीज होगी. वहीं अगर आप भी फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं तो जाने से पहले एक बार फिल्म का रिव्यू जरूर जान ले.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
I Want To Talk

I Want To Talk

Advertisment

इस साल कई सारी बेहतरीन फिल्म रिलीज हुई है. वहीं हर साल कई ऐसी फिल्में रिलीज होती है, जिन्हें देखकर आपकी आंखें नम हो जाती हैं या फिर आपके अंदर अपनी जिंदगी को और ज्यादा जीने की उमंग जाग जाती है. अभिषेक बच्चन की ये फिल्म आपको काफी कुछ महसूस करा जाएगी. आपको डिप्रेस भी कर जाएगी, सोचने पर मजबूर कर जाएगी, डरा भी जाएगी, हिल भी जाएगी, झकझोर भी जाएगी. दरअसल, ये फिल्म शुजित सरकार की फिल्म है. आइए आपको फिल्म के बारे में और उसके रिव्यू के बारे में बताते है. 

फिल्म की कहानी 

ये कहानी अर्जुन सेन नाम के एक इंसान की है. अर्जुन मार्केटिंग का काम करता है, जो बहुत बोलता है, लेकिन फिर उसे कैंसर हो जाता है. गले का कैंसर और फिर उसके बाद उसकी एक सर्जरी होती हैं. इतनी कि फिल्म में जॉनी लिवर कहते हैं कि तुम्हारा नाम सर्जरी सेन होना चाहिए. अर्जुन का पत्नी से तलाक हो चुका है, हफ्ते में कुछ दिन बेटी साथ रहने आती है. फिर मौत को अर्जुन कैसे मात देता है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है लेकिन जिस तरह से दिखाया गया है वो देखने लायक है. उसके पास सिर्फ 100 दिन होते हैं. 

इंसान की जिद्द सब कुछ कर सकती है 

शूजित सरकार की ये फिल्म आपके दिल और दिमाग दोनों को झकझोर कर रख देगी. इस फिल्म में दिखाया है कि एक इंसान की जिद्द क्या-क्या कर सकती है. इस फिल्म में ज्यादा सीन अस्पताल के हैं जो डिप्रेसिंग भी हैं लेकिन अस्पताल जिंदगी भी देता है और ये फिल्म उसी पहलू पर फोकस करती है. दो घंटे की ये फिल्म काफी कुछ कहती है. ये फिल्म आपके दिल को छू जाएगी. 

अभिषेक बच्चन की एक्टिंग

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने काफी कमाल का काम किया हैं. यहां अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन को भी एक्टिंग में पीछे छोड़ दिया है. उनका एक सीन होता है. जिसमें वो अपनी बेटी के साथ वाले सीन में काफी ज्यादा कमाल कर जाते हैं. जिसमें उन्हें देखकर बच्चन साहब की याद आ जाती हैं. फिल्म अभिषेक बच्चन की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाएगी चाहे इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ भी रहे. अभिषेक की बेटी के किरदार में अहिल्या बमरू कमाल के हैं. एक मॉर्डन बेटी के किरदार को उन्होंने परफेक्शन से निभाया है. बाकी सारे कलाकार भी अच्छे हैं.

फिल्म का निर्देशन

फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है. फिल्म देखकर लगा कि शूजीत दा ने क्या कमाल कर दिया है. फिल्म देखने लायक है. ये फिल्म बाकी फिल्मों से काफी ज्यादा अलग हैं. फिल्म की रेटिंग की बात करें तो वो - 3.5 स्टार्स है. 

ये भी पढ़ें- हिंदू होकर अपनाया मुस्लिम धर्म, अपने ही गुरु से कर बैठी थी प्यार, जानिए इस स्टार के बारे में

bollywood Abhishek Bachchan film Shoojit Sircar Shoojit Sircar I Want To Talk Review I Want To Talk movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment