Advertisment

Ibrahim-Palak: इब्राहिम अली ने गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को लगाया गले, दिखे काफी क्लोज

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी साथ में नजर आ रहे हैं. दोनों को फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ibrahim-Palak
Advertisment

Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके करियर से ज्यादा लव-लाइफ के चर्चे हैं. इब्राहिम को एक बार फिर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया गया. दोनों फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोंसला की दीवाली पार्टी में शामिल हुए थे. शनिवार रात अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में शामिल इब्राहिम और पलक तिवारी दोनों शामिल हुए थे. जैसे ही पलक पार्टी में पहुंची वहां मौजूद इब्राहिम ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया. दोनों का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

पार्टी में पलक तिवारी डेनिम जींस और ब्राउन टॉप पहनकर कैजुअल लुक में गई थीं. उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और वेन्यू के अंदर चले गईं. इब्राहिम जो ब्लैक आउटफिट में पार्टी की शान बनकर आए थे, उन्होंने पलक को विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया से भी मिलवाया. दोनों साथ में अंदर चले गए. इब्राहिम और पलक ने 27 अक्टूबर, 2024 को डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में शिरकत की. 

इन दिनों स्टार किड इब्राहिम अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'सरज़मीं' को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म से अमृता सिंह और सैफ अली खान के शहजादे बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है. 

पलक और इब्राहिम अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. हाल में पलक इब्राहिम के घर के बाहर नजर आई थीं. दोनों को अक्सर लंच या डिनर डेट के लिए साथ में देखा जाता है. हालांकि, अभी इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कोई बयान जारी नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें- एक साथ नजर आए बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे, रोहित शेट्टी ने बोला-एक्शन, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- Salman Khan को बिश्नोई समाज का एक और झटका, अब फूंका उनके पिता सलीम खान का पुतला

ibrahim ali khan Palak Tiwari Ibrahim ali khan girlfriend Ibrahim Ali Khan instagram Ibrahim Ali Khan palak tiwari actress palak tiwari palak tiwari and ibrahim khan
Advertisment
Advertisment