Advertisment

IIFA 2024 Winners List: आईफा उत्सवम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जलवा, यहां देखें विनर्स लिस्ट

पहले दिन के आईफा उत्सवम में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख सितारों को सम्मानित किया गया. आइए, देखें पहले दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के किस सितारे ने कौन-सा अवार्ड जीता. यहां है पूरी विनर्स लिस्ट.

Advertisment
author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
IIFA 2024 Winners List

IIFA 2024 Winners List: ऐश्वर्या राय बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, सामंथा और चिरंजीवी ने भी जीते अवार्ड!

Advertisment

इंटरनेशनल इंडियन एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 का आगाज हो चुका है, और यह अवॉर्ड विनिंग सेरेमनी तीन दिनों तक चलेगा. 27 सितंबर को पहले दिन का आयोजन साउथ इंडस्ट्री के लिए खास रहा, जिसमें कन्नड़ से लेकर तमिल सिनेमा तक के सितारों को सम्मानित किया गया. यह समारोह अबु धाबी में आयोजित किया जा रहा है, और इसका पहला दिन तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा के प्रति समर्पित रहा.

Advertisment

अवॉर्ड समारोह में कई स्टार्स

इस अवॉर्ड समारोह में कई स्टार्स ने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड प्राप्त किए. सबसे अधिक खिताब सुपरहिट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को मिले, जिसने कुल पांच अवार्ड अपने नाम किए. इस फिल्म के निर्देशक मणि रत्नम को भी बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला, वहीं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया.

 आईफा 2024 की विनर्स लिस्ट

Advertisment
  •  बेस्ट फिल्म (तमिल): जेलर
  •   बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेल्वन 2)   
  • बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)  
  •  बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेल्वन 2)  
  • बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणि रत्नम (पोन्नियिन सेल्वन 2)  
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेल्वन 2)  
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंथनी)  
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)  
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)  
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेल्वन 2)  
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (तमिल): सहासरा श्री (चिट्ठा)  
  • बेस्ट डेब्यू फीमेल (कन्नड़): आराधना राम (कातेरा)  
  • आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस इन कन्नड़ सिनेमा: ऋषभ शेट्टी  
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा: चिरंजीवी  
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा: प्रियदर्शन  
  • वुमन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा: सामंथा रुथ प्रभु  
  • गोल्डन लीगसी अवॉर्ड: नंदमुरी बालकृष्ण  

पहले दिन के इस शानदार समारोह को राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने होस्ट किया. अगले दो दिनों के लिए, यह आयोजन बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और विक्की कौशल द्वारा होस्ट किया जाएगा. आईफा उत्सवम का यह समारोह 29 सितंबर तक चलेगा, और सभी को इस भव्य समारोह का बेसब्री से इंतजार है. 

IIFA Winners List IIFA 2024 IIFA 2024 Winners List
Advertisment
Advertisment