Advertisment

IIFA Utsavam 2024: Aishwarya बनी बेस्ट एक्ट्रेस तो नानी-विक्रम बने बेस्ट एक्टर; समांथा ने भी जीता अवॉर्ड

IIFA Utsavam 2024 Winners: साउथ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को बेस्ट फिल्म (तमिल) का अवॉर्ड मिला. आइए जानते हैं आईफा उत्सवम 2024 में किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला है?

Advertisment
author-image
Sezal Thakur
New Update
IIFA Utsavam 2024

IIFA Utsavam 2024 Winners List

Advertisment

IIFA Utsavam 2024 Winners: अबू धाबी में इस वक्त सितारों का मेला लगा हुआ है. जो आईफा अवार्ड्स 2024 में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे. 27 सितंबर को अबू धाबी में आईफा उत्सवम 2024 (IIFA Utsavam 2024) का आयोजन किया गया. इस इवेंट में साउथ और हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस दौरान चिरंजीवी को जावेद  भारतीय सिनेमा में उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए एक खास सम्मान से नवाजा गया. साउथ मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) को  बेस्ट फिल्म (तमिल) का अवॉर्ड मिला. आइए जानते हैं आईफा उत्सवम  2024 में किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला है?

Advertisment

किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड 

आईफा उत्सवम 2024 में   नानी (Nani) और विक्रम (Vikram) को दसरा (तेलुगु) और पोन्नियिन सेलवन: II (Ponniyin Selvan: II) (तमिल) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. मणि रत्नम को 'PS II' के लिए बेस्ट निर्देशक (तमिल), जबकि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को वूमेन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड दिया गया. बता दें, इस इवेंट में  बॉलीवुड के भी बड़े सितारों ने हिस्सा लिया, जिसमें शाहिद कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे और ऐश्वर्या राय भी शामिल हुए. फिलहाल IFA अवार्ड्स 2024 का आयोजन खत्म नहीं हुआ है, ये 28 सितंबर को होने जा रहा है और इस बार इसे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान होस्ट करेंगे.

Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी होने वाली है शानदार, अंबानी के अलावा इंडस्ट्री के ये दोस्त पहुंचे

Advertisment

Advertisment

IIFA अवार्ड्स 2024 की लिस्ट-

बेस्ट फिल्म (तमिल): जेलर
बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)
बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणि रत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: चिरंजीवी
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: प्रियदर्शन
भारतीय सिनेमा में वुमन ऑफ द ईयर: सामंथा रुथ प्रभु
बेस्ट नेगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)
बेस्ट नेगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)
बेस्ट नेगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (पुरुष – तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (महिला – तमिल): साहस्र श्री (चिठ्ठा)
गोल्डन लेगसी अवार्ड: नंदमुरी बालकृष्ण
कन्नड़ सिनेमा में एक्सीलेंस: ऋषभ शेट्टी
बेस्ट डेब्यू (महिला – कन्नड़): आराधना राम (कांतारा)
बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़): थरुन सुधीर (कांतारा)

Advertisment

ये भी पढ़ें- टॉक्सिक पति से लेकर खुलेआम स्मोकिंग करने तक इन विवादों में फंसे रणवीर कपूर, इमेज की लग गई वाट

Nani ponniyin selvan IIFA Utsavam 2024 Aishwarya Rai Entertainment News in Hindi .Ponniyin Selvan 2 IIFA 2024
Advertisment
Advertisment