इधर 15 अगस्त 1947 को देश हुआ आजाद, उधर रिलीज हुई किशोर कुमार की फिल्म, जिसने रच डाला था इतिहास

Independence Day Kishore Kumar Film: 15 अगस्त 1947 को एक ओर देश आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में किशोर कुमार की फिल्म ने इतिहास रच दिया था.

Independence Day Kishore Kumar Film: 15 अगस्त 1947 को एक ओर देश आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में किशोर कुमार की फिल्म ने इतिहास रच दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shehnai kishore kumar

shehnai Photograph: (social media)

Independence Day Kishore Kumar Film: देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 1947 को लंबे संघर्ष के बाद भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी और चारों ओर जश्न मनाया जा रहा था. हर साल इस दिन को लोग सेलिब्रेट करते हैं. अगर सालों पहले की बात करें तो जिस दिन देश आजाद हुआ था, वो शुक्रवार यानि फिल्मों का दिन. ऐसे में सिनेमाघरों में किशोर कुमार की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे आजाद भारती की पहली बॉक्स ऑफिस सफलता मिली. चलिए जानते हैं, इस फिल्म के बारे में-

क्या है इस फिल्म का नाम? 

Advertisment

15 अगस्त 1947 को जिस फिल्म ने स्वतंत्र भारत में सफलता दर्ज की, उसका नाम 'शहनाई' (Shehnai) है. फिल्म में सुपरस्टार दिलीप कुमार के भाई नासिर खान और रेहाना लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन पीएल संतोषी ने किया था. कहा जाता है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो सिनेमाघरों में के बाहर कई दिनों तक भीड़ लगी रही. ये फिल्म उस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.हालांकि इस फिल्म से एक्टर नासिर को फायदा नहीं हुआ, लेकिन रेहाना एक स्टार बन गईं. वहीं, एक और कलाकार था, जो इस फिल्म से छा गया, और वो थे किशोर कुमार. 

किशोर कुमार को मिली सफलता

इस फिल्म में नासिर और रेहाना से ज्यादा जिसे सफलता और कामयाबी हाथ लगी, वो थे 18 साल के आभास कुमार गांगुली जो आगे चलकर किशोर कुमार के नाम से फिल्मी दुनिया में छाए. आज भी किशोर कुमार का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल गायक के तौर पर लिया जाता है. किशोर कुमार ने गायिकी ही नहीं, बल्कि एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता है. फिल्म 'शहनाई' की कहानी की बात करें तो ये चार बहनों और उनकी लव स्टोरी पर आधारित थी. जिसमें किशोर कुमार ने इंस्पेक्टर का रोल अदा किया था.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: घर बैठे ऐसे मनाए स्वतंत्र दिवस, OTT पर देखें ये देशभक्ति फिल्में

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: आलिया भट्ट से लेकर जान्हवी तक, देशभक्ति फिल्मों में इन हीरोइनों ने दी हीरो को मात

ये भी पढ़ें- मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया राज, कमाए थे करोड़ों रुपये

Shehnai Kishore Kumar Film Kishore Kumar मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Patriotic movies Bollywood Movie 15 august independence day independence-day Independence Day 2025 special Independence Day 2025
Advertisment