Independence Day पर रिलीज हुई थी ये फिल्में, जानिए किस फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई?

Independence Day 2025: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं 15 अगस्त के मौके पर रिलीज उन फिल्मों के नाम, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. तो चलिए जानते हैं.

Independence Day 2025: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं 15 अगस्त के मौके पर रिलीज उन फिल्मों के नाम, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. तो चलिए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Independence Day 2025 sholay to gadar 2 stree 2 these Bollywood Films Release 15th august

Independence Day 2025

Independence Day 2025: हर साल 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाता है. वहीं इस बार भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहता. जी हां, कई बड़ी और चर्चित फिल्में इसी दिन रिलीज होती हैं, जिनमें से कई बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं और ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. तो आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो 15 अगस्त के दिन रिलीज होकर सुपरहिट रही और दर्शकों के दिलों पर छा गईं.

Advertisment

शोले (1975)

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर ये आइकॉनिक फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की लागत करीब 2-3 करोड़ रुपये थी और इसने उस समय 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म मुंबई के एक सिनेमाघर में लगातार 5 साल तक चली थी. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

तेरे नाम (2003)

सलमान खान और भूमिका चावला की रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे नाम 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी. सलमान की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे क्लासिक बना दिया. इस फिल्म ने भारत में 15.14 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

एक था टाइगर (2012)

सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई थी. 75 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें से 198.78 करोड़ भारत में नेट कमाई थी. इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

सिंघम रिटर्न्स (2014)

अजय देवगन की एक्शन पैक्ड फिल्म सिंघम रिटर्न्स 15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारत में 140.60 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 216.56 करोड़ का कलेक्शन किया था. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. 

सत्यमेव जयते (2018)

जॉन अब्राहम की देशभक्ति से भरी ये फिल्म 15 अगस्त 2018 को आई थी. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 90.39 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है. 

गोल्ड (2018)

अक्षय कुमार स्टारर गोल्ड भी 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी. भारतीय हॉकी टीम के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल पर आधारित इस फिल्म ने भारत में 109.58 करोड़ और वर्ल्डवाइड 158 करोड़ की कमाई की थी. इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

मिशन मंगल (2019)

अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म भारत के मार्स मिशन पर आधारित थी. 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई मिशन मंगल ने 32 करोड़ के बजट में बनकर वर्ल्डवाइड 291 करोड़ और भारत में 203.08 करोड़ की नेट कमाई की. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर मौजूद है. 

बटला हाउस (2019)

जॉन अब्राहम की ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को ही मिशन मंगल के साथ रिलीज हुई थी. रियल इंसिडेंट पर आधारित बटला हाउस ने भारत में 99.24 करोड़ की नेट और वर्ल्डवाइड 127 करोड़ की कमाई की थी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

स्त्री 2 (2024)

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना स्टारर हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 ने 15 अगस्त 2024 को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़, भारत में 713.15 करोड़ ग्रॉस और 597.99 करोड़ नेट कमाई की, जिससे ये अब तक की सबसे बड़ी 15 अगस्त रिलीज बन गई. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज होने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: अक्षय कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, देशभक्ति में डूबे ये बॉलीवुड सेलेब्स

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood Films Release On Independence Day bollywood films Independence Day 2025 special Independence Day 2025
Advertisment