Indian Film Festival of Melbourne 2024: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का एलान शुक्रवार को किया गया था. जिसमें चंदू चैंपियन और 12th Fail का नाम ना देखकर कई फैंस निराश नजर आए थे. लेकिन अब भारतीय मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल (IFFM 2024) के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है. इस अवॉर्ड फंक्शन में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की 12वीं फेल का दबदबा रहा और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की चंदू चैंपियन ने भी अवॉर्ड जीता. जानें विनर्स की लिस्ट के बारे में-
कार्तिक आर्यन ने जीता अवॉर्ड
15वां IFFM 15 अगस्त को धूमधाम से शुरू हुआ था. इस दौरान विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को मिला. इसके अलावा चंदू चैंपियन (Chandu Champion) के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज (Laapata Ladies)को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिला. वहीं शाहरुख खान की डंकी (Dunki) को इक्वलिटी इन सिनेमा का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें- 70th National Film Awards: नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली ये फिल्में OTT पर कहां देखें?
किस फिल्म ने कौन-सा अवॉर्ड जीता?
बेस्ट फिल्म- 12th Fail
बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट एक्ट्रेस-पार्वती थिरुवोथु (उल्लोझुक्कू)
बेस्ट डायरेक्टर- कबीर खान (चंदू चैंपियन), निथलन स्वामीनाथन (महाराज)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस- विक्रांत मैसी (12th Fail)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस- लापता लेडीज
बेस्ट सीरीज- कोहरा
इक्वलिटी इन सिनेमा- डंकी
ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द इयर- अमर सिंह चमकीला
डाइवर्सिटी चैंपियन- रशिका दुग्गल
ये भी पढ़ें- साउथ की इस फिल्म का बजा डंका, बेस्ट एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक मिले ये 9 अवॉर्ड्स