अभिषेक बच्चन ने इंटरनेशनल डॉटर्स डे पर अपनी फिल्म Be Happy की घोषणा की है
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की पीकू बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी कमाल की फिल्म है.
इरफान खान और सबा कमर की फिल्म हिंदी मीडियम में दोनों अपनी बेटी को एक बड़े स्कूल में पढ़ाने के लिए बहुत जुगत लगाते हैं.
जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना एक ऐसी कहानी है जिसमें पिता पूरे समाज के खिलाफ जाकर बेटी को पायलट बनाने का फैसला लेता है.
2016 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर दंगल में पहलवान बेटियों की कहानी है जो आपको झकझोर देगी. इसे देखकर आंसू आना लाजिमी है.
अंग्रेजी मीडियम में एक बेटी राधिका मदान विदेश में पढ़ाई का सपना देखती हैं, इस सपने को पिता बने इरफान खान पूरा करने जी-जान से जुट जाते हैं.
सीक्रेट सुपरस्टार एक मुस्लिम लड़की बेटी के सिंगर बनने की कहानी है जो आपकी आंखों में आंसू ले आएगी.
श्रीदेवी और सजल अली की फिल्म मॉम एक दर्दनाक कहानी है. इसमें एक मां अपनी बेटी के हत्यारों से बदला लेती है.
स्वरा भास्कर की ये फिल्म मां-बेटी के रिश्ते की इंस्पायरिंग कहानी है. एक बाई होते हुए भी वो अपनी बेटी पढ़ाने मेहनत करती है, जिसके बदले में बेटी IAS अफसर बन जाती है.
{{ primary_category.name }}