Daughters Day: आंखें गीली कर देंगी बेटियों पर बनीं ये फिल्में, मां-बाप संग दिखा मजबूत रिश्ता

Be Happy

अभिषेक बच्चन ने इंटरनेशनल डॉटर्स डे पर अपनी फिल्म Be Happy की घोषणा की है

Piku

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की पीकू बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी कमाल की फिल्म है.

Hindi Medium

इरफान खान और सबा कमर की फिल्म हिंदी मीडियम में दोनों अपनी बेटी को एक बड़े स्कूल में पढ़ाने के लिए बहुत जुगत लगाते हैं.

Gunjan Saxena: The Kargil Gill

जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना एक ऐसी कहानी है जिसमें पिता पूरे समाज के खिलाफ जाकर बेटी को पायलट बनाने का फैसला लेता है.

Dangal

2016 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर दंगल में पहलवान बेटियों की कहानी है जो आपको झकझोर देगी. इसे देखकर आंसू आना लाजिमी है.

Angreji Medium

अंग्रेजी मीडियम में एक बेटी राधिका मदान विदेश में पढ़ाई का सपना देखती हैं, इस सपने को पिता बने इरफान खान पूरा करने जी-जान से जुट जाते हैं.

Secret Superstar

सीक्रेट सुपरस्टार एक मुस्लिम लड़की बेटी के सिंगर बनने की कहानी है जो आपकी आंखों में आंसू ले आएगी.

Mom

श्रीदेवी और सजल अली की फिल्म मॉम एक दर्दनाक कहानी है. इसमें एक मां अपनी बेटी के हत्यारों से बदला लेती है.

Nil Battey Sannata

स्वरा भास्कर की ये फिल्म मां-बेटी के रिश्ते की इंस्पायरिंग कहानी है. एक बाई होते हुए भी वो अपनी बेटी पढ़ाने मेहनत करती है, जिसके बदले में बेटी IAS अफसर बन जाती है.