/newsnation/media/media_files/2025/03/22/jM1bWDARZ1JS1NpSu65K.jpg)
शाहरुख खान संग थिरके विराट और रिंकू
IPL 2025 Opening Ceremony : IPL 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बड़े ही शानदार अंदाज में हुआ. इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, गायिका श्रेयल घोषाल और करण औजला और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने आकर चार चांद लगाया. सितारों से सजे इस कार्यक्रम का आगाज शाहरुख खान ने अपने किंग अंदाज में किया. तो वहीं उनके बाद श्रेया घोषाल ने अपने मधुर आवाज से तो दिशा पटानी और करण औजला ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से इस महफिल की रौनक बढ़ाई.
शाहरुख संग झूमे विराट
वहीं स्टार्स के परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर स्टेज पर बतौर एंकर आए. उन्होंने फिर स्टेज पर विराट कोहली को बुलाया है. विराट कोहली को लेकर शाहरुख ने बताया कि वह एकमात्र ऐसे खिलाडी़ हैं, जो आईपीएल के शुरुआती सीजन से लेकर अभी तक सभी सीजन खेले हैं और सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले हैं. इसके बाद शाहरुख खान ने विराट के साथ स्टेज पर अपने हिट गाने झूमे जो पठान पर डांस किया. दोनों का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
🚨 VIDEO OF THE DAY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
- SHAH RUKH KHAN & VIRAT KOHLI DANCING FOR PATHAAN SONG 👑 pic.twitter.com/xfw0dUK6SK
रिंकू सिंह ने भी किया शाहरुख खान संग डांस
A Special @KKRiders reunion 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shah Rukh Khan 💜 Rinku Singh
A special performance to delight the #TATAIPL 2025 opening ceremony 😍#KKRvRCB | @rinkusingh235 | @iamsrkpic.twitter.com/IK0H8BdybK
वहीं विराट कोहली के पहले शाहरुख खान के साथ रिंकू सिंह भी थिरकते हुए नजर आए.दोनों ने लुट-पुट गया पर डांस किया. रिंकू इस दौरान किंग खान से स्टेप मैच करने की पूरी कोशिश करते दिखें. दोनों का ये डांस वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है. फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Opening Ceremony: शाहरुख खान से लेकर श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला तक ने लगाई चार चांद