/newsnation/media/media_files/2025/06/04/glB6YdCumwgXnjW62o6t.jpg)
IPL 2025-Preity Zinta
IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 की ट्रॉफी विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर ली है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ये जीत RCB के खाते में आई है. लेकिन दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (PBKS) को मिली हार से टीम की सह-मालिक बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मायूस नजर आईं. स्टेडियम से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें वो अपने गम को छुपा रही हैं और टीम का संभालती दिख रही है.
मायूस नजर आईं प्रीति जिंटा
Just feeling bad for Preity Zinta madam🥹.#PBKSvsRCB#preityzinta#RajatPatidarpic.twitter.com/NRWS0r95z1
— Aminur Barbhuiya (@aminur_2006) June 3, 2025
हार के बाद प्रीति जिंटा बेहद मायूस (Preity Zinta Emotional) नजर आईं, एक्ट्रेस के चेहरे को देख पता चल रहा है कि उनकी आंखे नम है और वो अपने आंसूओं को रोक रही है. हसीना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो स्टेडियम में चल रही हैं और टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देती दिख रही है. वहीं, अपनी हंसी के पीछे हसीना दुख को छिपा रही हैं. वहीं, हसीना बेहद भावुक होकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से भी मिलीं. इस दौरान एक्ट्रेस सफेद और लाल रंग के सलवार-शूट पहने दिखी. वहीं, अब प्रीति के फैंस भी उन्हें देख दुखी हो गए हैं.
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
Preity Zinta deserves to win IPL 2025 Final 🤌🏼 #iplfinal2025#PreityZintapic.twitter.com/2ppqst13nX
— Reena pandey (@reenapandeyjpr) June 3, 2025
बता दें, एक तरफ जहां, आरसीबी 18 साल के इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है तो वहीं, पंजाब का हाल भी कुछ ऐसा ही था. ये टीम भी 11 साल बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे फिर से निराशा ही मिली. ऐसे में यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- 'भाई, ये भी तो 18 साल से इंतजार ही कर रही है', वहीं, दूसरे ने लिखा- 'मैं तो IPL देखता भी नहीं, लेकिन फिर भी चाहता था कि पंजाब किंग्स जीते, बस प्रीति की मुस्कान देखने के लिए. बता दें, पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 191 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे वो पूरा नहीं कर पाई और टीम को 6 रनों से हार झेलनी पड़ी.