IPL Auction Preity Zinta Team Punjab Kings: आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है और क्रिकेटर लवर्स की मौज आने वाली है. इससे पहले सऊदी अरब में खिलाड़ियों की बोली लगना शुरू हो गई है. इस बार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर सबकी नजरें है, क्योंकि PBKS सबसे ज्यादा पैसे के साथ नीलामी में उतरी है. इसी के साथ एक्ट्रेस की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसे बरसाए हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन है वो खिलाड़ी.
एक खिलाड़ी पर किए करोड़ों खर्च
आईपीएल 2025 की नीलामी में प्रीति जिंटा की PBKS 110 करोड़ रुपये के साथ उतरी है. सबसे पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया. शशांक सिंह को 5.5 करोड़ जबकि प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया. इसके बाद अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा और फिर श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने इतने मोटे दाम में खरीदा की तहलका ही मच गया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्रीति जिंटा ने 26.75 करोड़ में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी टीम ने 18 करोड़ में शामिल किया है.
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट
बता दें, प्रीति जिंटा फिल्मों से दूर हैं और आईपीएल (IPL 2024) के दौरान नजर आती है. लेकिन अब एक्ट्रेस राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित एक पीरियड ड्रामा फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) से कमबैक करने जा रही है. फिल्म में उनके सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने बच्चों और पति के साथ फोटो शेयर करती रहती है. इसके अलावा वो अपने डेली रूटीन के बारे में भी बताती हैं.
ये भी पढ़ें- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है नाम, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल