Advertisment

IPL Auction में इस बार क्यों नहीं पहुंचे शाहरुख खान के बच्चे आर्यन-सुहाना, जानें किसने लगाई KKR की बोली

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस साल शाहरुख खान और उनके बच्चे नजर नहीं आए. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है क्यों किंग खान का परिवार केकेआर की बोली लगाने नहीं पहुंचा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
SUHANA AARYAN

IPL Auction 2025

Advertisment

IPL Auction 2025:  आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. इस बार सउदी अरब के जेद्दा शहर में ये निलामी की जा रही है. इस बार  नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके बच्चे आर्यन खान (Aaryan) और सुहाना खान (Suhana) नहीं दिखाई दिए. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है तीन बार की चैम्पियन टीम केकेआर की बोली इस सीजन किसने लगाई और क्यों किंग खान का परिवार ऑक्शन में नजर नहीं आया. चलिए जानते हैं.

ऑक्शन में क्यों नहीं पहुंचे किंग खान

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार किंग का परिवार नजर नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने पर्सनल या प्रोफेशनल कमिटमेंट्स जैसे फिल्म की शूटिंग में बिजी होने की वजह से निलामी में नहीं पहुंची. एक्टर अपनी फिल्म किंग को लेकर व्यस्त है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है. वहीं आर्यन भी जल्द ही डायेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. बता दें,  शाहरुख खान और उनके बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान को पिछले साल  नीलामी में केकेआर की टेबल पर देखा गया था.

किसने लगाई केकेआर की बोली?

बता दें, केकेआर के शाहरुख खान अकेले मालिक नहीं है. एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की भी इसमें आधी हिस्सेदारी है. ऐसे में एक्ट्रेस तो नजर नहीं आई, लेकिन उनके बेटी जान्हवी मेहता (Janhvi Mehta) ने केकेआर का चार्ज संभालते हुए नजर आईं. जान्ह्वी मेहनता नीलामी में लगातार ऑक्शन टेबल पर बनी रहीं. उनके साथ टीम के वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- IPL Auction में फिर छाई जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता, क्यूटनेस पर फैंस हुए फिदा

Suhana Khan IPL 2025 kkr kolkata-knight-riders shahrukh khan ipl mega auction 2025 Aaryan Khan Juhi Chawla IPL auction ipl 2025 auction IPL 2025 Auction Rules Janhvi Mehta
Advertisment
Advertisment
Advertisment