Shahrukh Khan IPL Team KKR: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है.मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर है, जिसमें 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन सबके बीच एक्टर शाहरुख खान एक बार फिर से अपनी टीम केकेआर (Kolkata Knight Riders) को लेकर चर्चा में आ गए हैं. केकेआर फैंस की सबसे पसंदीदा टीम में से एक है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये टीम किंग खान की पहली पसंद नहीं थी. उनकी पसंद को तो बिजनेसमैन ने खरीद लिया था.
ये टीम थी किंग खान की पहली पसंद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब साल 2025 का टूर्नामेंट इसका 18वां सीजन होगा. इस लीग की शुरुआत से पहले जब टीमों की बोली लगने लगी थी तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन औप फिल्मी सितारों ने इन्हें खरीदा था. इनमें से शाहरुख खान का भी नाम शामिल है, जिन्होंने जूही चावला के साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 570 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन अब आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने खुलासा किया है कि केकेआर आईपीएल टीम के लिए शाहरुख की पहली पसंद नहीं थी क्योंकि वह पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस में हिस्सेदारी चाहते थे.
इस वजह से नहीं मिली मुंबई
राज शमानी के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने बताया- 'मुकेश अंबानी ने मुंबई की टीम को खरीद लिया इसके बाद शाहरुख ने केकेआर को चुना, जो उनके लिए दूसरी पसंद थी. शाहरुख सबसे पहले मुंबई और अहमदाबाद की टीम खरीदने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, बोली कुछ कम लगी थी. आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उनके हिस्से में आई है. उनकी बोली 70-80 मिलियन थी, बाकी शहरों के लिए बोली 100 मिलियन लगी थी. कोलकाता में 85-87 मिलियन की बोली लगी, जहां शाहरुख खान की बोली सफल रही.'
ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने के बाद बीच मैदान में किया कुछ ऐसा, शर्म से लाल हो गईं अनुष्का शर्मा