सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर के लिए किया मायके वालों का त्याग? इन खास मौकों पर भी नहीं किया परिवार को याद

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा जहीर संग शादी के बाद से ही मायके जाती नहीं दिखी हैं. इसी बीच हाल ही में दो खास मौकों पर उन्हें अपने घरवालों को इग्नोर करते हुए देखा गया, जिसके बाद उनके और उनके मायके वालों के बीच खटपट की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है.

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा जहीर संग शादी के बाद से ही मायके जाती नहीं दिखी हैं. इसी बीच हाल ही में दो खास मौकों पर उन्हें अपने घरवालों को इग्नोर करते हुए देखा गया, जिसके बाद उनके और उनके मायके वालों के बीच खटपट की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-04T103116.328

सोनाक्षी सिन्हा हो गई हैं मायके वालों से दूर?

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने पति संग अपनी दिवाली मनाई है, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थी. हालांकि लोगों को ये बात खटक रही है कि सोनाक्षी की शादी के बाद पहली दिवाली थी तो इस दौरान उन्हें मायके होना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ये त्योहार अपने पति संग ही सेलिब्रेट किया है वो भी घर से दूर.

सोनाक्षी की शादी से पहले से चल रहा मनमुटाव

Advertisment

बता दें कि सोनाक्षी ने जबसे जहीर से शादी की है वो खबरों में है. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. वहीं इस शादी को लेकर सोनाक्षी के परिवार के साथ भी मनमुटाव देखने को मिला. एक्ट्रेस की शादी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उनके पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा उनके इस फैसले से नाराज हैं और वह एक्ट्रेस की शादी में शामिल नहीं होंगे.

शादी में नहीं शामिल हुए दोनों भाई

हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में पत्नी संग शामिल होकर इन सभी खबरों को महज अफवाह करार दे दिया था. लेकिन शादी में सोनाक्षी के दोनों भाईयों का न आना कही न कही इस और इशारा करता है कि परिवार के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं. 

इन खास मौकों पर किया फैमिली को इग्नोर

वहीं हाल ही में सोनाक्षी ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख कर फैंस को यकीन हो गया है कि सोनाक्षी ने जहीर संग शादी के बाद मायके वालों से दूरी बना ली है. दरअसल, बीते दिनों भाई दूज का त्योहार था. इस खास मौके पर सभी एक्ट्रेसेज ने पोस्ट शेयर कर अपने -अपने भाईयों को बधाई देती नजर आईं. लेकिन सोनाक्षी ने इस दौरान अपने दोनों भाईयों के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. वहीं कल सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा का बर्थडे भी था. ऐसे में सोनाक्षी ने अपनी मां के लिए भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. वहीं शादी के बाद से ही सोनाक्षी अब तक एक बार भी अपने मायके नहीं गई हैं. ये सब देखकर कही न कही इन अफवाहों को तूल मिल रहा है कि जहीर संग शादी करने बाद सोनाक्षी का उनके परिवार संग अब भी मनमुटाव चल रहा है.  

ये भी पढ़ें- सलमान को लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं अंडरवर्ल्ड से भी मिली धमकी, 'गैलेक्सी' से उठाने की कही बात, सोमी अली ने किया खुलासा

latest-news Sonakshi Sinha Satrughan Sinha Entertainment News in Hindi bollywood gossip Luv Sinha kush sinha poonam sinha
Advertisment