/newsnation/media/media_files/2025/03/02/qHjQSYG774cou3Q9CdQX.jpg)
Photograph: (Social Media)
Tiger Shroff Birthday: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के जन्मदिन के मौके पर उनके पिता और दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे को प्यार और आशीर्वाद दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Jackie Shroff का पोस्ट
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/ZK96tGni5zSE7uEmASOm.jpg)
Jackie Shroff ने अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर की बचपन की एक तस्वीर साझा की.
इस मैसेज में न सिर्फ पिता का स्नेह झलक रहा है, बल्कि उनके गर्व की भावना भी साफ नजर आ रही है.
Tiger Shroff को मिलीं ढेरों शुभकामनाएं
Jackie Shroff के पोस्ट के बाद, फैंस और बॉलीवुड सितारों ने भी टाइगर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. Hrithik Roshan, Disha Patani, Kriti Sanon और Varun Dhawan जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें विश किया.
यह भी पढ़ें: रीमेक नहीं करनी चाहिए', कबीर सिंह के डायरेक्टर ने शाहिद कपूर को लेकर कही ये बात
Tiger Shroff की अपकमिंग फिल्में
टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है क्योंकि उनकी 'Bade Miyan Chote Miyan' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वह 'Ganapath 2' और कुछ अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Kiara Advani अपने बच्चे में देखना चाहती हैं Kareena Kapoor की ये खूबियां, ट्विंस को लेकर कही ये बात
पिता-पुत्र की जोड़ी को पसंद करते हैं फैंस
Jackie और Tiger Shroff की बॉन्डिंग को हमेशा से ही फैंस ने पसंद किया है. जहां जैकी श्रॉफ अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वहीं टाइगर अपने दमदार एक्शन और डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं.
यह भी पढ़ें: Baaghi 4: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में सिगरेट लिए नजर आए टाइगर श्रॉफ, बोले- 'इस बार पहले जैसा नहीं'
यह भी पढ़ें: आश्रम वाले बाबा निराला से आशीर्वाद लेने पहुंचे युजवेंद्र चहल, अब खुद के लिए बढ़ाई परेशानी