Advertisment

दो-दो बार उजड़ा एक्ट्रेस का घर, बर्दाश्त नहीं कर पाईं सदमा, दर्दनाक हुआ अंत

Nehru favorite actress died due to paralysis: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शम्मी कपूर और देव आनंद जैसे सितारों के साथ काम करके अपनी अलग पहचान बनाई थीं. लेकिन उनका अंत इतना दर्दनाक रहा जिसके बारे में सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-13-Nov-2024-05-45-PM-1561

नेहरू की पसंदीदा थीं ये एक्ट्रेस

Advertisment

Nehru favorite actress died due to paralysis: 60 के दशक की मशहूर इस एक्ट्रेस ने शम्मी कपूर और देव आनंद जैसे सितारों के साथ काम करके अपनी अलग पहचान बनाई थी. अब वह एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं रही. एक्ट्रेस का अंतिम समय बेहद दर्द भरा रहा. लकवा मारने के साथ-साथ उन्हें चेस्ट में भी इंफेक्शन हो गया था. इन बीमारियों से वह 5 साल तक लड़ती रहीं. बीमारी की वजह से वो काफी कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से साल 2012 में अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

नेहरू की पसंदीदा थीं ये एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस श्रीनगर के फ्रीडम फाइटर अवनी पंडित की बेटी थीं, जो कि भारत के एक्स प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरू के काफी करीबी थे. इस एक्ट्रेस को जवाहर लाल नेहरू काफी पसंद करते थे. ऐसे में राष्ट्रपति भवन में कोई बड़ा कार्यक्रम होता था नेहरू एक्ट्रेस को वहां डांस करने के लिए बुलाया करते थे.

देव आनंद की फिल्म से हुईं हिट

वो एक्ट्रेस एक्ट्रेस कल्पना मोहन थीं. कल्पना को पहली बार फिल्मों में मौका बलराज साहनी ने दिया था. इस फिल्म के बाद हर जगह कल्पना चर्चा में आ गई थीं. तभी देव आनंद की भी नजर कल्पना पर पड़ी. उन्होंने अपनी फिल्म 'तीन देवियां' में उन्हें साइन कर लिया. इस फिल्म ने भी रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.कल्पना ने करीब 10 साल तक फिल्मों में काम किया. उनक करियर काफी छोटा रहा लेकिन जब तक वो फिल्मों में रहीं, दूसरी हीरोइनों के लिए खतरा बनी रहीं.

दो बार उजड़ा घर

वहीं कल्पना की पर्सनल लाइफ भी बेहद दुखद रहीं. कल्पना ने राइटर सचिन भौमिक से शादी की थी. शादी के बाद वो फिल्मों से गायब हो गईं. लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई. जल्द ही दोनों अलग हो गए. सचिन से अलग होने के बाद  1967 में कल्पना ने एक नेवी ऑफिसर से शादी की.लेकिन अफसोस उनकी ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. कल्पना ने 1972 में नेवी ऑफिसर से डिवॉर्स ले लिया और अपनी बेटी प्रीति को अकेले ही पाला. साल 2012 में उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने गुस्से में जड़ा Shahrukh Khan को तमाचा, चौंक गया सेट पर मौजूद हर शख्स !

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Jawaharlal nehru First PM Of India Jawaharlal Nehru Kalpana Mohan Life Story
Advertisment
Advertisment
Advertisment