Advertisment

शाहरुख की ये हीरोइन है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, दीपिका-आलिया को दी जबरदस्त मात

हाल में हुरुन रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है जिसमें हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज अभिनेत्री ने टॉप रैंक में जगह बनाई है. इनकी नेटवर्थ और प्रॉपर्टी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Bollywood Richest Actress

Bollywood Richest Actress

Advertisment

Bollywood Richest Actress: बॉलीवुड में महंगे और अमीर स्टार्स की लिस्ट आती रहती हैं. स्टार्स के पास करोड़ों की संपत्ति से भी स्टारडम तय होता है. आपने अक्सर सबसे अमीर बिजनेसमैन और एक्टर्स की लिस्ट सुनी होगी. इस बार हम आपको बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. हाल में 'हुरुन रिच लिस्ट 2024' (Hurun Rich List of 2024) आई है. इसमें एक दिग्गज अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस को मात देकर नंबर 1 पर जगह बनाई है. फिल्मों से दूर रहते हुए शाहरुख खान की ये हीरोइन सबसे अमीर बॉलीवुड एक्ट्रेस है.

ये भी पढ़ें- Annu Kapoor Condom Ad: बुजुर्ग एक्टर ने 68 की उम्र में किया कंडोम का ऐसा एड, हंस रहा है पूरा देश

जूही चावला हैं सबसे अमीर हीरोइन

इस साल की 'हुरुन रिच लिस्ट' में जूही चावला ने टॉप किया है. वह दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को मात देकर सबसे अमीर एक्ट्रेस बनी हैं. 90 के दशक में धूम मचाने वाली जूही नेटवर्थ के आसपास भी कोई एक्ट्रेस नहीं है. उनके पास 4600 करोड़ रुपए संपत्ति है. जूही भले बड़े बजट की फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो फिलहाल सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. जूही एक बिजनेसवुमेन हैं. वह शाहरुख खान के साथ IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स की को-आनर भी हैं.

जूही की कमाई कैसे होती है? 

जूही चावला इंडस्ट्री की सबसे सफल बिजनेसवुमेन हैं. वह रेड चिलीज ग्रुप में हिस्सेदार हैं. आईपीएल कमाई के साथ-साथ उनके पति करोड़पति बिजनेसमैन जय मेहता हैं. जूही ने अपने पति के साथ जॉइंट बिजनेस में भी निवेश किया है. एक्ट्रेस रियल स्टेट में भी इनवेस्ट करके मोटी कमाई करती हैं. जूही के पास मुंबई में कई आलीशान बंगले, होटल हैं. 

ऐश्वर्या राय हैं दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय हैं जो 850 करोड़ की मालकिन है. बच्चन परिवार की बहू इंटरनेशनल स्टार हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों कमाती हैं. फैशन शोज, और विज्ञापन भी ऐश्वर्या की कमाई का जरिया हैं. 

बाकी प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस भी शामिल हैं. तीसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा है जिनके खाते में 650 करोड़ की प्रॉपर्टी है. अमीर एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने भी जगह बनाई हैं. आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ आंकी जाती है. वहीं न्यू मॉम दीपिका पादुकोण की संपत्ति 500 करोड़ रुपए है. दोनों ही एक्ट्रेस इस समय बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बनी हुई हैं.

 

Juhi Chawla Juhi Chawla movies Juhi Chawla films juhi chawla networth Bollywood Richest Actress
Advertisment
Advertisment