/newsnation/media/media_files/2025/06/18/kajal-aggarwal-birthday-special-every-corner-of-kajal-house-is-very-luxurious-you-will-also-be-delig-2025-06-18-18-55-15.jpg)
Kajal Aggarwal Birthday
Kajal Aggarwal Birthday: बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी काजल अग्रवाल इन दिनों सलमान खान की फिल्म की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस इस समय अपने पति गौतम किचलू के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. काजल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.
वहीं आज 19 जून गुरुवार को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तो ऐसे में चलिए उनके खास दिन पर हम आपको काजल के मुंबई वाले शानदार घर की सैर करवाते हैं, जो दोनों पति-पत्नी ने बड़े ही प्यार से सजाया है.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की ये फोटो शादी के बाद उनके नए घर में हुई पूजा के दौरान की है. जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
क्लासी तरीके से डिजाइन किया गया है काजल का घर
काजल और गौतम का घर बहुत ही क्लासी तरीके से डिजाइन किया गया है. जिसमें सादगी झलकती है. इस फोटो में दोनों के पीछे दीवार पर कई फोटो लगी हुई नजर आ रही है. जो दिखाती है कि उन्हें मैमोरी इक्ट्ठा करना काफी पसंद है. घर के डायनिंग एरिया में एक बड़ी सी मारबल टेबल लगी है. उसके साथ क्रीम कलर की चेयर लगाई गई है. जो काफी अच्छी लग रही है.
काजल का बेडरूम
वहीं काजल के घर में चारों तरफ बड़ी शीशे वाली विंडो लगाई गई है, जिसके बाहर पूरा ग्रीन एरिया दिखाई देता है. साथ ही काजल के बेडरूम में व्हाइट बेड लगा है. जिसके पीछे दीवार पर लगी बड़ी सी पेंटिंग उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. वहीं एक्ट्रेस के घर का बेस्ट पार्ट उसकी बालकनी है, जहां बहुत ही सुंदर सीटिंग एरिया बनाया गया है. यहां से बाहर का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: 'वो जब तक शादी को परफेक्ट नहीं कर लेगा', सलमान खान ने आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर कह दी ये बात