बॉलीवुड की फेमस फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' की अदिति यानी की कल्कि कोचलिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने तलाक के बारे में बात की है और बताया कि उनकी लाइफ कितनी में कितने चैलेंज आए और तलाक के बाद उन्होंने कैसे अपनी जिंदगी बिताई.
देवडी फिल्म से की शुरुआत
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत देवडी फिल्म से की थी. जो कि उनके एक्स पति की फिल्म थी. उन्होंने बताया कि " देव डी के ठीक बाद, मेरे पास लगभग दो साल तक कोई दूसरी फिल्म नहीं थी. इसके बाद मेरी अगली फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा थी."
वड़ापाव खाकर किया गुजारा
एक्ट्रेस ने बताया कि इस दो साल के गैप में कल्कि ने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया जहां वो एक प्ले को प्रोड्यूस करने लगीं. इस दौरान प्राइड मनी के तौर पर उन्हें एक लाख रुपये मिले. वहीं जब फाइनेंस को लेकर बात की गई तो कल्कि ने कहा कि इस दौरान उन्होंने वड़ापाव खाकर गुजारा किया और लोकल ट्रेन से ट्रेवल किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर सूट के भीतर पानी डालकर किया ऐसा डांस, बूढ़ों में भी आ गई जवानी
रहने के लिए नहीं जगह
अनुराग और कल्कि साल 2011 से लेकर 2015 तक शादीशुदा थे. साल 2013 तक वो अलग हो गए थे. इसके आगे उन्होंने बताया- 'फिर मुझे रहने के लिए जगह नहीं मिली. कोई भी मुझे मुंबई में अकेली महिला के रूप में किराये पर घर नहीं देता था. मैं सोचती थी, मैं फेमस हूं. आप मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन आप मुझे घर नहीं देना चाहते.'
ये भी पढ़ें- 'वो मुसलमान नमाजी आदमी...'मोहम्मद रफी के भजन गाने के बारे में बोले सोनू निगम
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने चांदी के हाथी और घोड़े से सजाया है अपना 100 करोड़ का बंगला, अंदर की तस्वीरें देख पता चल जाएगी रईसी