'गला काट देंगे', Kamal Haasan को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला?

Kamal Haasan Death Threat: साउथ के दमदार एक्टर कमल हसन को जान से मारने की धमकी भी मिली है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Kamal Haasan Death Threat: साउथ के दमदार एक्टर कमल हसन को जान से मारने की धमकी भी मिली है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kamal Haasan gets death threat he said slit your throat know whole matter

Kamal Haasan Death Threat

Kamal Haasan Death Threat: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक विवादित बयान और उस पर मिली जान से मारने की धमकी है. इस घटना से उनके फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

किसने दी धमकी?

Advertisment

आपको बता दें कि कमल हासन को धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि तमिल एक्टर रविचंद्रन हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रविचंद्रन ने न केवल कमल को अनुभवहीन राजनेता बताया, बल्कि उनके बहिष्कार (बॉयकॉट) की भी मांग की. रिपोर्ट्स के अनुसार, रविचंद्रन ने कमल के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये तक कह दिया कि वो उनका 'गला काट देंगे'. बता दें, ये टिप्पणी कमल हासन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए एक बयान के बाद आई है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

क्या था कमल हासन का विवादित बयान?

कमल हासन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जो एक्टर सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज का समय ऐसा है जिसमें सिर्फ शिक्षा ही देश को बदल सकती है. शिक्षा ही वो हथियार है, जिसके जरिए तानाशाही और सनातन की बेड़ियों को तोड़ा जा सकता है. तुम कोई हथियार ना उठाओ, शिक्षा ही बहुत है.' ऐसे में कमल हासन के इस बयान को सनातन धर्म के खिलाफ माना गया, जिसके बाद विरोध की लहर उठ गई.

फिल्मों को ओटीटी और थिएटर्स पर बॉयकॉट करने की मांग

कमल हासन के इस बयान और रविचंद्रन की धमकी के बाद, उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कमल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कमल के बयान की निंदा की है और उनकी फिल्मों और कंटेंट को ओटीटी और थिएटर्स पर बॉयकॉट करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Jasmin Bhasin को होटल रूम में लॉक कर डायरेक्टर ने किया था ये काम, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi kamal haasan news Kamal Haasan controversy Kamal Haasan Big Statemen Kamal Haasan Kamal Haasan Death Threat
Advertisment