Kangana Ranaut on Paris Olympics 2024: पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन शुरुआत होते ही पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी विवादों में आ गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत ने ओपनिंग सेरेमनी 'द लास्ट सपर के ईशनिंदापूर्ण प्रस्तुतीकरण' को लेकर आलोचना की है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्यक्रम की कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. इसी के साथ कंगना ने पोस्ट में 'द लास्ट सपर' एक्ट में बच्चे को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई
ईसाई धर्म का मजाक बनाया- कंगना रनौत
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पेरिस ओलंपिक सरेमनी (Paris Olympics 2024 Opening Ceremony) की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'पेरिस ओलंपिक ने अपने हाइपर सेक्शुअलाइज्ड एक्ट द लास्ट सपर में बच्चे को शामिल किया. इतना ही नहीं, उन्होंने बिना कपड़ों के एक व्यक्ति को दिखाया, जिस पर नीले रंग का पेंट है और वह जीजस है. इन्होंने ईसाई धर्म का मजाक बनाया है. वामपंथियों ने 2024 ओलंपिक को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है.' बता दें, कंगना ने फोटो भी शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति नीले रंग से पेंटेड है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में बिना कपड़ों के इस व्यक्ति को ईसा मसीह दिखाया गया है.'
ओलंपिक सेक्शुअलिटी से कैसे जुड़ा?
कंगना ने एक अन्य तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें गर्दन को हाथ में पकड़े एक महिला खड़ी है. इस फोटो पर एक्ट्रेस ने कमेंट किया, 'क्या इसी तरह फ्रांस ने ओलंपिक 2024 का स्वागत किया और इस तरह के एक्ट्स का संदेश क्या है? सैटन की दुनिया में आपका स्वागत है? क्या वह यही दिखाना चाहते हैं?' एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मैं होमोसेक्शुअलिटी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन ये बात मेरी सोच से परे है कि ओलंपिक सेक्शुअलिटी से कैसे जुड़ा हो सकता है? मानवीय उत्कृष्टता का दावा करने वाले सभी देशों के खेलों में भागीदारी पर सेक्सुअलिटी का कब्जा क्यों हो रहा है? सेक्सुअलिटी सिर्फ हमारे बेडरूम तक ही क्यों नहीं रह सकता? यह नेशनल आइडेंटिटी क्यों बन गया है?' कंगना ने एक फोटो कोलाज के साथ अपनी बात खत्म करते हुए कहा- 'ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में सब कुछ होमोसेक्शुअलिटी पर आधारित था.'
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Birthday: करोड़ों की मालकिन हैं कृति सेनन, जानें फीस से लेकर लग्जरी लाइफ