Kangana Ranaut on Acting Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) लगातार पोस्टपोन होने के बाद अब आखिरकार 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने एक्टिंग करियर को छोड़ने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
क्या एक्टिंग छोड़ देंगी कंगना?
कंगना रनौत ने इस साल बीजेपी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव जीतकर मंडी जिले की सीट जीती. ऐसे में कुछ समय पहले एक्ट्रेस का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग करियर को छोड़ देंगी. वहीं अब इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कंगना ने एक्टिंग करियर छोड़ने को लेकर कहा- 'मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. मैं ये निर्णय ऑडियन्स पर छोड़ती हूं. मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं एक लीडर बनना चाहती हूं. पार्टी ने सर्वे किया और लोगों ने कहा, तभी मुझे टिकट मिला, मैंने चुनाव लड़े. मैं चाहती हूं, लोग मुझे कहें कि हम कंगना में लीडर देखते हैं तो मैं बनूंगी.'
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस मनाने वालों पर Munawar Faruqui ने साधा निशाना, Video शेयर कर कहा- अरे वो जानवर है...
एक्टिंग या राजनीति क्या करेंगी कंगना?
कंगना रनौत ने आगे कहा- 'अगर कल इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती है और लोग मुझे पर्दे पर देखना चाहेंगे तो मैं जरूर एक्टिंग करती रहूंगी. वहीं, अगर राजनीति में मुझे सक्सेस मिली और लोगों ने मुझे वहां ज्यादा देखना पसंद किया तो मैं वो चीज कन्टीन्यू रखूंगी. हम वहीं जाते हैं, जहां हमें इज्जत मिलती है और वैल्यू होती है. मैं चाहती हूं कि लाइफ मेरे लिए चीजें तय करे, मेरे पास आगे के लिए कोई प्लान नहीं. मैं बस चलती जा रही हूं. कुछ निर्णय नहीं लिया है कि मुझे एक जगह कहां टिकना है. मैं हर जगह रहकर खुश हूं.'
ये भी पढ़ें- Viral Kidnapping Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस का किडनैपिंग वीडियो वायरल, CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा