Advertisment

Acid attack: मशहूर एक्ट्रेस की बहन पर हुआ एसिड अटैक, हादसे में बुरी तरह झुलसीं, हुई 52 सर्जरी

Acid attack: आज हम आपको एक ऐसी ऐक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बहन पर 21 साल की उम्र में एसिड अटैक हुआ था. इस एसिड अटैक में एक्ट्रेस की बहन को थर्ड डिग्री बर्न का सामना करना पड़ा और उनका आधा चेहरा जल गया था. जानिए इस दर्दनाक हादसे के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-02T171942.912

मशहूर एक्ट्रेस की बहन पर हुआ एसिड अटैक

Advertisment

Acid attack: किसी लड़की के साथ एसिड अटैक होना उनकी जिंदगी को तबाह करने जैसा है. इसकी वजह से न सिर्फ उनका शरीर और चेहरा बर्बाद होता है, बल्कि ये हदसा उनको जिंदगी भर का दर्द दे जाता है. ऐसे ही दर्दनाक हादसे का शिकार एक मशहूर एक्ट्रेस की बहन भी हो चुकी हैं. जब वह 21 साल की थीं तब उनपर एसिड अटैक हुआ था. इस एसिड अटैक में एक्ट्रेस की बहन को थर्ड डिग्री बर्न का सामना करना पड़ा और उनका आधा चेहरा जल गया था.  

एक्ट्रेस की बहन पर हुआ एसिड अटैक

इतना ही नहीं इस हादसे में एक्ट्रेस की बहन की एक आंख की रोशनी भी चली गई थी. उनकी छाती को भी बहुत नुकसान हुआ था. एक्ट्रेस की बहन की जान तो बच गई लेकिन उन्हें इस एसिड अटैक से रिकवर होने में लगभग एक साल लग गया था. बहन के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे के बारे में खुद एक्ट्रेस बात कर चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह रोड साइड रोमियो ने उनकी बहन पर एसिड फेंका था.

MixCollage-02-Dec-2024-05-17-PM-1126

रोड साइड रोमियो ने फेंका था एसिड

दरअसल, ये दर्दनाक हादसा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के साथ हुआ था. कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा खुद एक पोस्ट के जरिए भी किया था. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि वह एक टीनेजर थीं तो उनकी बहन रंगोली चंदेल पर एक रोड साइड रोमियो ने एसिड फेंक दिया था. इसके बाद रंगोली की 52 सर्जरी हुई. उन्हें बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक नुकसान पहुंचा था. इस हादसे से कंगना का परिवार बुरी तरह से टूट गया था.

एक्ट्रेस का हुआ डर से बुरा हाल

कंगना रनौत ने ये भी बताया कि बहन के साथ हुए हादसे के बाद उन्हें भी थेरेपी से गुजरना पड़ा था, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पास से गुजरने वाला कोई भी उनपर एसिड फेंक सकता है. ऐसे में जब भी कोई बाइकर, कार, कोई अजनबी एक्ट्रेस के पास से गुजरता था तो वह डर के मारे एकदम से अपना चेहरा ढक लेती थीं. कंगना ने उस वक्त सरकार से इस तरह के मामलों पर सरकार से कड़ा एक्शन लेने की मांग भी की थी. बता दें कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की शादी हो चुकी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की मां ने बरेली के लोगों की सोच को कहा घटिया, आखिर क्यों मधु चोपड़ा ने कही ऐसी बात, जानिए

Rangoli horrific Acid Attack Rangoli underwent 52 surgeries Kangana Ranaut sister Rangoli Chandel Kangana Ranaut sister Rangoli Mandi MP Kangana Ranaut Kangana Ranaut Kangana Ranaut News
Advertisment
Advertisment
Advertisment