Rishabh Shetty Kantara: Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा चैप्टर 1' यानी ‘कांतारा-2’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसके पहले पार्ट ‘कांतारा’ ने इस साल नेशनल अवॉर्ड भी जीता है. वहीं इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. ये ये ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और अब इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग चल रही है. फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने कड़ी मेहनत की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म के लिए कलारीपयट्टू (Kalaripayattu) भी सीखा है. तो चलिए जानते हैं एक्टर की ट्रेनिंग के बारे में-
एक साल तक सीखा कलारीपयट्टू
एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) कंतारा: चैप्टर 1 )(Kantara: Chapter 1) में एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्म के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट और कलारीपयट्टू सीखा. एक्टर ने इस मार्शल आर्ट में महारत हासिल करने के लिए एक साल तक ट्रेनिंग ली है.बता दें, दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे वैज्ञानिक मार्शल आर्ट में से एक कलारीपयट्टू की शुरुआत केरल में हुई थी. बता दें, ऋषभ ने हमेशा ही अपने रोल को निभाने के लिए पूरी तरह से मेहनत की हैं. उन्होंने कंतारा में कंबाला दौड़ के बैल दौड़ अनुक्रम का प्रदर्शन भी खुद ही किया था. वह अधिकतर स्टंट खुद ही करते हैं. वह किसी बॉडी डबल पर निर्भर होना पसंद नहीं करते हैं.
‘कांतारा चैप्टर-1’ की स्टार कास्ट
ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कांतारा में अच्युत कुमार, मानसी सुधीर और सप्तमी गौड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. वहीं, पार्ट-2 ‘कांतारा चैप्टर 1’ में भी यही स्टार्स नजर आएंगे. फिलहाल खबर है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के चौथे शेड्यूल की शूटिंग अभी चल रही है और ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है. हालांकि रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है. बता दें, हाल ही में एक्टर ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया था कि वो फिल्में देश और महिलाओं की छवी खराब कर रही हैं. जिसे लेकर एक्टर को काफी ट्रोल भी किया गया.
ये भी पढ़ें- Rishab Shetty: 'महिलाओं का नाम खराब कर रहा बॉलीवुड', ये क्या बोल गए 'कांतारा' एक्टर?