आखिरकार कैफे पर चली गोलियों पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Kapil Sharma Reaction On Kaps Cafe Firing: कपिल शर्मा ने अपने कनाडा कैफे में गोलियां चलने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Kapil Sharma Reaction On Kaps Cafe Firing: कपिल शर्मा ने अपने कनाडा कैफे में गोलियां चलने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Kapil Sharma broke his silence on firing at kaps cafe in Canada he share video

Kapil Sharma Reaction

Kapil Sharma Reaction On Kaps Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा लोगों को हंसी और खुशी देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें एक गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा था. जी हां, कुछ समय पहले ही उन्होंने कनाडा के सरे शहर में अपना नया कैफे 'कैप्स कैफे' खोला था. लेकिन उसके मुहूर्त के कुछ ही दिनों बाद, 10 जुलाई को इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, इस हमले के बाद कपिल ने कैफे को दोबारा शुरू किया और अब उन्होंने पहली बार इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

कपिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो 

Advertisment

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कनाडा की सरे पुलिस और अधिकारी उनके कैफे में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल ने सभी अधिकारियों को लंच पर आमंत्रित किया था और उन्हें भारतीय व्यंजन परोसे जा रहे हैं. इस मौके पर कपिल खुद मेजबानी करते नजर आए.

वीडियो के साथ कपिल ने लिखा, 'थैंक यू मेयर ब्रेंडा लॉकी, सरे पुलिस सर्विस और सभी अधिकारियों का, जो कैप्स कैफे में आए. आपने जो प्यार और समर्थन दिखाया, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं. हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं.' वहीं कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर उनके फैंस का भरपूर समर्थन देखने को मिल रहा है. एक फैन ने लिखा, 'ब्यूटीफुल पोस्ट कपिल सर, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.' वहीं एक अन्य ने कैफे की तारीफ करते हुए लिखा, 'शानदार जगह. एंबियंस, ड्रिंक और खाना सब शानदार है.'

मुंबई पुलिस ने भी की थी पूछताछ

गौरतलब है कि फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने भी कपिल शर्मा से पूछताछ की थी, हालांकि कपिल ने तब तक इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था. अब इस वीडियो के जरिए उन्होंने न केवल अपनी बात रखी है, बल्कि अपने कैफे को दोबारा शुरू कर एक पॉजिटिव संदेश भी दिया है.

ये भी पढ़ें: 'हॉस्पिटल के बेड पर जाने का इंतजार मत कीजिए', पंचायत के 'दामाद जी' ने 21 दिन में छोड़ दी ये बुरी आदत

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kapil sharma video comedian kapil sharma show Kapil Sharma Kapil Sharma Reaction On Kaps Cafe Firing
Advertisment