बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद पुलिस ने बढ़ाई Kapil Sharma की सिक्योरिटी, कैफे पर भी हुई थी फायरिंग

Kapil Sharma Security: इस समय कॉमेडियन कपिल शर्मा चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, अब बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद पुलिस ने कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी है.

Kapil Sharma Security: इस समय कॉमेडियन कपिल शर्मा चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, अब बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद पुलिस ने कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kapil Sharma security increased by Mumbai police After threat from Bishnoi gang

Kapil Sharma Security

Kapil Sharma Security: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले ‘कैप्स कैफे’ में बीते गुरुवार को फिर से फायरिंग की गई. जिसके बाद इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. साथ ही कपिल को धमकी भी दी है. ऐसे में कॉमेडियन को मिल रही धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है. जी हां, एक महीने में दो बार हुई फायरिंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद ये कदम उठाया गया है.

फायरिंग की दो बड़ी घटनाएं

Advertisment

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के वैंकूवर स्थित रेस्टोरेंट पर पहली बार 10 जुलाई को फायरिंग हुई थी, जिसमें कैफे को भारी नुकसान पहुंचा. इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लाडी ने ली थी. इसके बाद 7 अगस्त को एक बार फिर कैफे को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई. इस बार हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी

फायरिंग की घटनाओं के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के उद्घाटन समारोह में सलमान खान को बुलाने की वजह से यह हमला किया गया. ऑडियो में ये भी कहा गया कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.

मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

वहीं इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा किस केटेगरी  में बढ़ाई गई है, इस पर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि वो सुनिश्चित कर रहे हैं कि कपिल को किसी भी तरह की जान-माल की हानि न हो.

वर्कफ्रंट पर कपिल शर्मा

आपको बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आ रहे अपने चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा, वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आएंगे, जो इसी साल रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान संग फिल्म करने को लेकर सूरज बड़जात्या ने खोला राज, एक्टर की उम्र को लेकर कह डाली ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi comedian kapil sharma show Lawrence Bishnoi gang Kapil Sharma Kapil Sharma Security
Advertisment