Karan Johar Cryptic Post: फिल्म मेकर करण जौहर हमेशा अपने प्रोजेक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उन्होंने हाल में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ को को-प्रोड्यूस किया था लेकिन यह फ्लॉप हो गई. फिल्म को काफी आलोचना मिली थी जिसके बाद लोगों ने करण जौहर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं फिल्म फ्लॉप होने के बाद करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शंस की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को बेच दी. अब उन्होंने एक तंजभरा पोस्ट साझा किया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिग बॉस से बाहर हुई रजत दलाल की ये क्लोज फ्रेंड, घर में बन गई थी अच्छी बॉन्डिंग
नीचे के लोगों से होता है कंपीटिशन
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें वह कंपीटिशन के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, कंपीटिशन नीचे के लोगों से होता है..टॉप पर बैठे लोग तो सहयोग करते हैं. करण की इस पोस्ट को लोग धर्मा प्रोडक्शन की प्रॉफिट शेयरिंग से जोड़कर देख रहे हैं.
धर्मा में क्या है अदार पूनावाला का रोल?
सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर की इस पोस्ट को अदार पूनावाला के धर्मा प्रोडक्शन की आधी हिस्सेदारी खरीदने के बारे में समझ रहे हैं. अदार पूनावाला ने हाल में धर्मा प्रोडक्शंस की 50 प्रतिशत हिस्सा खरीद ली है. वह भी अब करण जौहर की फिल्मों के मुनाफे के मालिक होंगे. अदार ने प्रोडक्शन कंपनी में निवेश किया है. करण ने इस हिस्सेदारी पर कहा कि वह अदार के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शंसन की विरासत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.
करण जौहर की पिछली फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी हिट रही थी. इसमें रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी समेत कई दिग्गज कलाकार थे. फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. करण जौहर की अगली फिल्म धड़क 2 है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज हो सकती हैं.