करणवीर ने शिल्पा को किया Kiss, तो चुम का बन गया मुंह, कैमरे के सामने ही करने लगीं बहस

Karan Veer Mehra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें करणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे चुम का मुंह बन गया और वो उनसे बहस करने लग गईं.

Karan Veer Mehra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें करणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे चुम का मुंह बन गया और वो उनसे बहस करने लग गईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Karanveer (1)

Image Source- Instant Bollywood

Karan Veer Mehra Viral Video: बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट अभी भी लाइमलाइट में बने हुए हैं, खासतौर पर शो के विनर करणवीर मेहरा. एक्टर का चुम दरांग संग रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं और दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. बीती रात को एक बार फिर दोनों साथ नजर आए, लेकिन उनके साथ शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी भी दिखें. इस दौरान करणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे चुम का मुंह बन गया और वो उनसे बहस करने लग गईं. चलिए जानते हैं, क्या है माजरा.

करणवीर ने शिल्पा को किया Kiss

Advertisment

दरअसल, बीती रात को करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra), चुम दरांग (Chum Darang), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने एक साथ पार्टी की थी. जिसकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें से ही एक वीडियो में करण और चुम के बीच बहस होती नजर आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि करणवीर जैसे ही शिल्पा को किस करते हैं तो चुम उनसे कुछ कहती हैं, फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. चुम के चेहरे को देख ये साफ लग रहा है कि वो करण से किसी बात को लेकर नराज है. हालांकि असल वजह क्या है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

एक-साथ समय बिता रहे चुम-करण

बता दें, जब से बिग बॉस 18 खत्म हुआ है, तब से करणवीर और चुम को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है. ये दोनों अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं. कुछ दिनों पहले करण ने फराह खान के घर पर पार्टी की थी, जहां उनके साथ चुम भी नजर आईं थी.  इसके अलावा करणवीर ने चुम के साथ ढेर सारी फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें दोनों बेहद क्लोज नजर आ रहे थे. एक्टर ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा था- 'मैंने जो कुछ भी सोचा हुआ है, वो मैं वक्त आने पर कर जाऊंगा, तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पीकर मर जाऊंगा.' 

ये भी पढ़ें- कोई बनी ब्लैक ब्यूटी तो किसी ने गोल्डन लुक में चुराया दिल, इन हसीनाओं ने इवेंट में चलाया स्टाइल का जादू

Bigg Boss 18 Entertainment News in Hindi Chum Darang latest news in Hindi bigg boss News in Hindi tv news in hindi Karanveer Mehra Shilpa Shirodkar
Advertisment