/newsnation/media/media_files/2025/06/10/TNvHQ2FuJaZoQuSRPgsU.jpg)
मुरझाया दिखा करीना का चेहरा
Kareena kapoor viral video: करीना कपूर (Kareena kapoor) बाॅलीवुड की फैशन क्वीन कहलाती हैं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा करीना कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. उनका हर फैशन कमाल और बिंदास होता है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक उनका हर लुक फैंस के दिलों पर राज करता है.यही वजह है कि पटौदी खानदान की बहुरानी जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने शाही ठाठ-बाट दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. अब हाल ही में करीना ने एक बार फिर से अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं.
मुरझाया दिखा करीना का चेहरा
दरअसल, हाल ही में करीना, सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं जिसमें उन्होंने पीले रंग का कफ्तान पहना हुआ था, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश दिखीं. हालांकि इसी बीच उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, सोनम कपूर के प्री बर्थडे बैश से करीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बहुत उदास और रोती हुई सी नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना जैसे ही कार के अंदर बैठती हैं वो अपने आंखों पर हाथ फेरती दिखती हैं, जिसे देख लोगों को ये लग रहा है कि वह अपने आंसू पोछ रही हैं.
फैंस को हुई एक्ट्रेस की चिंता
वहीं इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर कई बारीक लाइन्स और झुरियां भी साफतौर पर नजर आ रही हैं, जो मेकअप के बाद भी साफ दिख रही हैं. कई लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस उदास हैं और वो आंसू पोछ रही हैं, लेकिन वहीं कई फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस थकी हुई दिख रही हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा 'ये सब पार्टी का असर है, लगता है वो काफी थकी हुई हैं और आराम करना चाहती हैं.' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'क्या करीना रो रही हैं, वो आंसू पोछ रही हैं.', एक यूजर ने लिखा है- 'सीढ़ियों पर वह बहुत प्यारी लग रही है.फिर कार में... बहुत थकी हुई. दिन रात।.भागदौड़. आसान नहीं. उसे सलाम. रॉकस्टार की तरह अपनी ज़िंदगी को संतुलित रखती हैं.' एक ने तो ये लिख दिया कि 'सैफ ने डांटा होगा.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'वे भी इंसान हैं..उन्हें बिना जज किए और उनकी प्राइवेसी में दखल दिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने दें.'..इसी तरह से तमाम फैंस करीना के इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'मोहब्बत, बेवफाई, और साजिश', सोनम रघुवंशी कांड की कहानी बिपाशा बसु की इस फिल्म से खाती है मेल, यह थ्रिलर मूवी सस्पेंस और ड्रामे से है भरपूर