पिछले साल भेजा था कद्दू, तो इस बर्थडे करीना ने सौतेली बेटी सारा पर यूं लुटाया प्यार

Kareena Kapoor Wish Sara Ali Khan: करीना कपूर खान ने अपनी सौतेली बेटी सारा अली को बर्थडे विश किया है. इसके लिए करीना ने एक खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

Kareena Kapoor Wish Sara Ali Khan: करीना कपूर खान ने अपनी सौतेली बेटी सारा अली को बर्थडे विश किया है. इसके लिए करीना ने एक खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kareena-Sara

Kareena-Sara Photograph: (Instagram)

Kareena Kapoor Wish Sara Ali Khan: सैफ अली खान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ चुलबुले नेजर के लिए भी जानी जाती हैं. सारा 12 अगस्त को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे की बधाई दे रहा है.  इसी बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सारा की सौतेली मां ने भी उनको बर्थडे विश किया है. इसके लिए करीना ने एक खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. 

पिछले साल भेजा था कद्दू

Advertisment
Kareena (2)
Kareena Photograph: (Instagram)

सारा अली खान का अपनी सौतेली मां करीना संग काफी फ्रेंडली बॉन्ड है. दोनों कई बार एक दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आए हैं.  सारा कई मौकों पर करीना को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस भी बता चुकी हैं. वहीं करीना कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें सैफ के बच्चों से बेहद लगाव है. पिछले साल करीना ने सारा अली के बर्थडे पर पति सैफ अली खान के साथ सारा की फोटो शेयर की थी. उन्होंने तब सारा को गिफ्ट में कद्दू भेजा था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा, आपके लिए बहुत सारा प्यार और कद्दू की सब्जी भेज रही हूं.' इसके साथ करीना ने दो हार्ट इमोजी और एक रेनबो इमोजी भी बनाई थे. वहीं, इस साल भी करीना ने खास पोस्ट किया है.

करीना ने सारा पर बरसाया प्यार

Kareena Kapoor Post
Kareena Kapoor Post Photograph: (Instagram)

सारा के 30वें जन्मदिन (Sara Ali Khan Birthday) पर करीना कपूर खान ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. करीना ने पति सैफ और उनके दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम संग एक मोनोक्रोम फैमिली फोटो शेयर की. करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा अली खान. अब तक का सबसे बेस्ट बर्थडे हो. बहुत सारा प्यार.' इसके साथ करीना ने कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर सारा पर प्यार लुटाया है. सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखा गया था. वहीं, करीना की बात करें तो वो इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-  5000 करोड़ प्रोपर्टी के मालिक हैं पिता, फिर भी एक्ट्रेस को नहीं मिली फूटी कौड़ी, अपने दम पर बनी करोड़ों की मालकिन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kareena Kapoor Sara Ali Khan Birthday actress sara ali khan Sara Ali Khan
Advertisment