Advertisment

अभिषेक बच्चन को देखते ही करीना ने बनाए टेढ़े-मेढ़े मुंह, कभी बनने वाले थे जीजू

करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों ने साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से अपना करियर शुरु किया था. जिसके बाद दोनों साथ में कई फिल्मों में नजर आए थे. हाल ही में दोनों को एक साथ एक अवॉर्ड शो में स्पॉट किया गया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करीना कपूर

अभिषेक बच्चन-करीना कपूर

Advertisment

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होती रहती है. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें करीना कपूर और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे है. दोनों को एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया था. कई सालों बाद दोनों का रीयूनियन फैंस को देखने को मिला था. वीडियो पर यूजर कई प्रतिक्रिया दे रहे है. हालांकि कई सालों से दोनों ने कोई फिल्म साथ में नहीं की.

करीना ने दिया ऐसा रिएक्शन  

इस अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन ने करीना को अवॉर्ड दिया. इस अवॉर्ड फंक्शन में जब करीना स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए जाती है, तो एक्टर उनकी तरफ हाथ बढ़ाकर उनकी मदद करते है. जिसके बाद अभिषेक, करीना को बधाई देते है. लेकिन, जैसे ही विजय वर्मा को बधाई देने के लिए आगे बढ़े, करीना अलग-अलग रिएक्शन देने शुरु कर देती है. 

यूजर ने किए कमेंट 

वीडियो को देखकर यूजर कई कमेंट कर रहे है. उनका मानना है कि जैसे ही एक्टर बाकी सितारों को बधाई देते है. वैसे ही करीना अपनी आंखें घुमाने लगती है. फैंस का मानना है कि बेबो, जूनियर बच्चन से मिलकर कुछ खास खुश नहीं हुई और उसी की वजह से वो चिड़चिड़ापन भरा रिएक्शन भी दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

इस फिल्म से की शुरुआत 

दोनों ने जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत 24 साल पहले  साल 2000 में की थी. दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म के बाद करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फिल्म  'युवा', 'LOC: कारगिल' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में साथ नजर आई.

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: सलमान के शो में रजत दलाल ने खोया अपना आपा, दिग्विजय सिंह राठी पर उठाया हाथ

एक्टर ने की थी करिश्मा से सगाई

अभिषेक बच्चन की सगाई करीना की बड़ी करिश्मा से हुई थी. लेकिन बाद में उनकी सगाई टूट गई थी. जिसके बाद साल  2007 में अभिषेक बच्चन ने  ऐश्वर्या राय से शादी कर ली थी. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं TVF एस्पिरेंट्स फेम नवीन कस्तूरिया, पर्दे पर कलेक्टर बनकर हुए थे फेमस

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: अपने बेबाकी अंदाज से सबकी बोलती बंद करने आ रहे हैं Anurag Kashyap, सलमान के शो में होगा डबल धमाका

 

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News Entertainment News in Hindi karishma kapoor एंटरटेनमेंट न्यूज Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Viral Video बालीवुड न्यूज़ Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
Advertisment
Advertisment
Advertisment