Advertisment

कपूर खानदान की वो बेटी, जिसने शादी में झेला नासूर दर्द, पति ने पहली रात ही कर दिया सौदा

Kapoor family Daughter broken marriage: आए दिन ग्लैमर इंटस्ट्री से किसी न किसी कपल के तलाक और ब्रेकअप की खबरें सामने आती ही रहती है. इसी बीच आज हम आपको कपूर खानदान की एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके पति ने शादी में उन्हें काफी दर्द दिया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पति ने पहली ही रात उनका सौदा भी कर दिया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-03T133847.373

कपूर खानदान की इस बेटी ने शादी में झेला नासूर दर्द

Advertisment

Kapoor family Daughter broken marriage: करिश्‍मा कपूर (Karisma Kapoor) ने नब्‍बे के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया. खूबसूरती और अपने एक्टिंग को लेकर वह हर जवां दिल के सपनों की राजकुमारी थीं. अपने जमाने में वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि अब उन्होंने लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाकर रखी है. लेकिन फैंस के बीच उनका करिश्मा आज भी बरकरार है. आज भी जब कहीं भी करिश्मा स्पाॅट होती हैं, हर कोई उन्हें एकटक देखता ही रह जाता है. 

करिश्‍मा को पति ने किया था प्रताड़ित

हालांकि करिश्मा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही, इसमें उन्होंने काफी दुख और दर्द झेला है. करिश्‍मा कपूर की शादी पहले अभ‍िषेक बच्‍चन से होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर दोनों का रिश्‍ता टूट गया. फिर 2003 में करिश्‍मा कपूर ने संजय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी की. हालांकि करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस की जिंदगी को नर्क बना दिया.उन्हें पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था और ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने अपने दिए हुए बयानों में किया.

हनीमून पर किया सौदा

दरअसल साल 2016 में जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक लिया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे.एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह संजय कपूर और उनकी मां ने उन्हें टॉर्चर किया. इतना ही नहीं इस दौरान करिश्मा ने ये भी बताया कि हनीमून पर गए थे तब उनके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बोली लगा दी थी.जब करिश्मा ने इस चीज़ का विरोध किया तो संजय ने उनके साथ मारपीट की.  

1qmn1XrMQeOGQOwiSEQn

बाॅलिवुड में हुई करिश्मा की सबसे महंगी डिवोर्स

वहीं करिश्मा ने ये भी खुलासा किया जब वह पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो इस दौरान संजय और उनकी मां ने उन्हें काफी परेशान किया और उनके साथ मारपीट की. इन्ही सबसे तंग आकर एक्ट्रेस ने संजय से अलग होने का फैसला किया. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी. 2016 में दोनों का तलाक हो गया. लेकिन यह सब इतना आसान भी नहीं था. संजय कपूर ने तलाक के दौरान करिश्मा पर आरोप लगाया था कि करिश्‍मा कपूर ने पैसों के लालच में उनसे शादी (Karisma Kapoor Married For Money) की थी. बता दें कि दोनों का तलाक बाॅलिवुड के इतिहास में सबसे महंगे डिवोर्स केसेज में से एक है. करिश्‍मा को तलाक के बाद खार इलाके में संजय कपूर का घर दिया गया है. इसके अलावा संजय कपूर ने बच्‍चों के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्‍ड खरीदकर दिया . सिर्फ इस बॉन्‍ड से हर महीने 10 लाख रुपये का ब्‍याज बनेगा.'

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन कि फिल्म ने 'वाइल्ड फायर' की कमाई, एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को चटाया धूल

latest-news मनोरंजन न्यूज बॉलीवुड न्यूज Kapoor family Entertainment News in Hindi karishma kapoor latest bollywood gossip Sanjay Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment