/newsnation/media/media_files/2025/06/01/zXCQOhYLQOfEvvqy1oF6.jpg)
Kapoor Family Daughter Acting: फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान की अपनी एक अलग ही पहचान है. इसके ज्यादातर सदस्य एक्टिंग की दुनिया में कमाल दिखा रहे चुके हैं और दिखा भी रहे हैं. लेकिन एक जमाना था जब कहा जाता था कि पृथ्वीराज कपूर ने घर की महिलाओं बेटी और बहुओं के लिए सख्त नियम बनाए थे, उन्हें एक्टिंग करने की इजाजत नहीं थी. हालांकि इस चीज को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने गलत बताया था और वो खानदान की पहली बेटी बनीं, जिन्होंन इंडस्ट्री में कदम रखा. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा था, चलिए जानते हैं.
एक्ट्रेस को पिता ने किया प्रेरित
करिश्मा कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार को लेकर लोगों की सोच गलत है. उन्होंने कहा था कि उनके करियर में उनके माता-पिता का बड़ा योगदान रहा है. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मुझे नहीं पता लोग क्यों ऐसा सोचते हैं. ये सब औरतों की अपनी पसंद थी. आखिरकार मेरा पूरा परिवार एक्टर्स से भरा हुआ है और मेरे पापा और चाचा ने भी हीरोइनों से शादी की है. हमारे घर में महिलाओं पर कोई रोक-टोक नहीं है, बल्कि मेरे पापा ने ही मुझे एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया. हसीना ने इस दौरान ये भी कहा था कि जब वो बच्ची थी तो उनके दादा राज कपूर को पता चल गया था कि वो एक एक्ट्रेस बनेंगी.
पिता ने दी थी ये सलाह
करिश्मा ने ये भी बताया कि उनके डेब्यू से पहले पिता ने घर की इज्जत की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंन कहा- 'मेरे पिता ने मुझसे बस ये कहा था कि कपूर नाम को कभी नीचा मत दिखाना. वो मेरे पीछे पूरी तरह खड़े रहते हैं और मैं उनकी सलाह मानती हूं. हम सब मिलकर बैठते हैं और काम के बारे में बात करते हैं.' वहीं, एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं अपने दादा को कभी निराश नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे पता है वो ऊपर से मुझे देख रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा था, 'लोलो, मुझे पता है तुम एक एक्ट्रेस बनना चाहती हो, लेकिन अगर बनो तो सबसे बेहतरीन बनो, वरना मत बनो.'
ये भी पढ़ें- '8-10 साल का बच्चा क्या देख रहा', समय रैना ने लोगों की पेरेंटिंग पर उठाए सवाल, दे डाली ये नसीहत