Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर अपने लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्सों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक किस्सा उन्होंने अपनी सौतेली मां यानी पिता की पहली पत्नी से जुड़ा सुनाया. बिग बी ने बताया की पिता हरिवंशराय बच्चन पहली पत्नी के निधन के बाद बुरी तरह से टूट गए थे. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि उनके पिता और मां तेजी बच्चन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी.
सौतेली मां के निधन से टूटे पिता
'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने पिता की पहली पत्नी के निधन के बारे में बात करते हुए कहा- 'मेरे पिताजी की पहली पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के गुजर जाने के बाद वे बेहद गंभीर स्थिति में चले गए थे, बहुत उदास रहने लगे थे. उस समय वो जितनी भी कविताएं लिखते थे वो बस दुख से भरी हुई बोती थी. वो कही नहीं जाते थे. लेकिन फिर पैसे कमाने थे और इसलिए उन्होंने कुछ वर्ष बाद, कवि सम्मेलन में जाना शुरू किया.' बिग बी ने आगे कहा- 'बरेली में मेरे पिता के एक दोस्त हुआ करते थे, एक बार पिता उनसे मिलने गए और उन्होंने डिनर के टेबल पर उनसे किवात सुनाने के लिए कहा. फिर वहां मेरी मां (तेजी बच्चन) भी मौजूद थी. पिता ने उन्हें भी कविता सुनाई.
बिग बी के माता-पिता की पहली मुलाकात
बिग बी ने अपने माता-पिता के पहली मुलाकात की कहानी सुनाते हुए आगे कहा- 'मेरे पिता के दोस्त की पत्नी मेरी मां को अंदर से बाहर लेकर आईं, फिर पिताजी ने 'क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी' कविता पढ़कर सुनाई. ये सुन मेरी मां रो पड़ीं, जिसके बाद मेरे पिताजी के दोस्त और उनकी पत्नी दोनों को अकेला छोड़कर चले गए. थोड़ी देर बाद उनके दोस्त ने पिताजी से बाती की और फिर उन्होंने तय किया कि वह मेरी मां से शादी करेंगे. बता दें, बिग बी ऐसे कई किस्सों के बारे में शो में बता चुके हैं. उन्होंने अपने मां के साथ बचपन में बिताएं दिनों के बारे में भी कई बार बात की है.
ये भी पढ़ें- गलत एंगल से फोटो लेने के लिए खुद कहती हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, पैपराजी ने खोली पोल