Kaun Banega Crorepati 16: टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 16 भी हिट हो गया है. इसे भी बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट कर रहे हैं. शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट आए जिन्होंने लाखों रुपये जीत हैं. लेकिन अब शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. जी हां, शो के लेटेस्ट एपिसोड में कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश (Chander Prakash) हॉट सीट पर बैठने में कामयाब रहे हैं और वो सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं. हालांकि चंद्र प्रकाश 7 करोड़ के सवाल नहीं दे पाए. सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है.
क्या था 7 करोड़ का सवाल
'कौन बनेगा करोड़पति' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत धमाकेदार हुई. 22 साल के चंदर प्रकाश ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दिया और इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए. उनके खेल ने बिग बी को तो इंप्रेस किया ही, साथ ही सभी दर्शकों को भी अपने खेल से चौंका दिया. चंदर प्रकाश की जीतते ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन खुशी से सीट से उठ गए और चंदर प्रकाश को गले लगा लिया. वहीं कंटेस्टेंट की मां भी ये सुन खुशी ने झूम उठी. इसके बाद वो 7 करोड़ का सवाल देने चूक गए. अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर वो 7 करोड़ का सवाल क्या था, जिसका जवाब चंद्र प्रकाश नहीं दे पाए तो आपको बता दें वो सवाल था- '1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज़ माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था? B: वर्जीनिया हॉल C: वर्जीनिया कॉफी D: वर्जीनिया सिंक और सही जवाब था- A: वर्जीनिया डेयर
ये भी पढ़ें- करोड़पति बनने से चूके उज्जवल प्रजापत, क्या था 1 करोड़ का सवाल, क्या आप जानते है जवाब?
यूपीएससी तैयारी कर रहे चंद्र प्रकाश
'केबीसी 16' (KBC 16) के पहले करोड़पति बने चंद्र प्रकाश यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. बिग बी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि वो इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री कर रहे हैं. इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं. कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने ये भी बताया था कि उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालस से पढ़ाई कर रहे हैं और बाकी खाली वक्त में वो UPSC की तैयारी करते हैं. उन्होंने शो में ये भी बताया कि उनकी जिंदगी काफी मुश्किल भरी रही. जब उनका जन्म हुआ था उनकी आंत में
ब्लॉकेज था. किसी ने उनकी मदद नहीं की. मां-बांप ने बड़ी मुश्किलों से उनका इलाज करवाया था.
ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: जान्हवी ने सुनाया मां-पापा का मजेदार नॉर्थ-साउथ वाला किस्सा, देखें Video