/newsnation/media/media_files/2025/08/06/kaun-banega-crorepati-17-shooting-started-amitabh-bachchan-reached-kbc-set-2025-08-06-18-41-21.jpg)
Kaun Banega Crorepati 17
Kaun Banega Crorepati 17: टीवी के सबसे चर्चित और फेमस क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आएंगे. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी शूटिंग शुरू होने की जानकारी देकर लोगो की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
अमिताभ बच्चन ने दी शूटिंग शुरू होने की जानकारी
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'पहुंच गए काम पर. नया दिन, नया अवसर, नई चुनौतियों को प्रणाम.' वहीं इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं. एक फैन ने लिखा, 'हम भी आए थे सर KBC में फर्स्ट शूट में. मजा आ गया सर.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'एक बार फिर सबसे पावरफुल शो KBC के लिए बधाई सर.'
T 5463 - पहुँच गये काम पे ; नया दिन, नया अवसर, नयी चुनौतियाँ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2025
प्रणाम 🙏
KBC 17 टैगलाइन और थीम
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस बार 'जहां अकल है, वहां अकड़ है' टैगलाइन के साथ प्रसारित किया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि मेकर्स ने सीजन 16 के समाप्त होने के महज 24 दिन बाद ही नए सीजन की घोषणा कर दी थी, जिससे शो की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
अब तक का शानदार सफर
अब तक KBC के कुल 16 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. 1368 एपिसोड में करीब 2143 कंटेस्टेंट हॉटसीट तक पहुंच चुके हैं. कई प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान के दम पर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया. वहीं बता दें, पिछला सीजन (KBC 16) 16 अगस्त 2024 को ऑनएयर हुआ था.
वर्कफ्रंट पर बिग बी
KBC के अलावा, अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई. आने वाले समय में भी उनके पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'खलनायक' के लिए संजय दत्त नहीं थे पहली पसंद, माधुरी के ऑपोसिट इस एक्टर को लेना चाहते थे सुभाष घई