Advertisment

KBC 16: IPS मनोज कुमार शर्मा क्यों नहीं मनाते परिवार के साथ त्योहार, वजह जान अमिताभ बच्चन ने जोड़ लिए हाथ

हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में विक्रांत मैसी और IPS मनोज कुमार शर्मा स्पेशल गेस्ट बनकर शो में नजक आए है. वहीं शो में मनोज कुमार ने कई खुलासे किए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
KBC 16

KBC 16

Advertisment

'कौन बनेगा करोड़पति 16'में फैंस को दो स्पेशल गेस्ट नजर आने वाले है. शो में 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी और IPS मनोज कुमार शर्मा नजर आने वाले है. इसी के साथ दर्शकों के साथ मनोज कुमार शर्मा की मां, पत्नी और बेटा भी दिखाई दिए. वहीं शो में मनोज कुमार ने कई खुलासे किए है. जब उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ त्योहार क्यों नहीं मनाते हैं तो अमिताभ बच्चन ने उनके सम्मान में हाथ जोड़े और उनकी तारीफ की. 

प्रोमो में IPS की मां ने की शिकायत

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में मनोज कुमार शर्मा की मां अमिताभ बच्चन से शिकायत करती हैं कि वह कभी भी घर पर परिवार के साथ कोई भी त्यौहार नहीं मनाते हैं. वहीं जब अमिताभ बच्चन ने IPS मनोज कुमार शर्मा से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि खुद अमिताभ बच्चन भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए.

पुलिस फोर्स में शामिल होने का मतलब धर्म, जाति

IPS मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस फोर्स में शामिल होने का मतलब धर्म, जाति या भाषा को अलग रखना पड़ता है क्योंकि उनका ध्यान पूरी तरह से राष्ट्र की सेवा पर केंद्रित होता है. उन्होंने आगे बताय कि, 'एक पुलिस अधिकारी कोई त्यौहार नहीं मना सकता. सर. मैंने कभी दीवाली नहीं मनाई. एक बार जब आप वर्दी पहन लेते हैं, तो आपका कोई धर्म, जाति या भाषा नहीं रह जाती. आपको अपना पूरा जीवन देश को समर्पित करना होता है. कोई फिक्स ड्यूटी नहीं होती 12 घंटे, 24 घंटे, कभी-कभी तो हम तीन दिन तक घर नहीं जाते, सर.'

उनकी खुशियां भंग ना हो जाएं

इसके बाद उन्होंने बताया कि  'एक पुलिस अधिकारी से यह अपेक्षा की जाती है, खास तौर पर ऐसे समय में जब पूरा समाज जश्न मना रहा हो और आनंद मना रहा हो कि वह यह सुनिश्चित करे कि ऐसा कुछ न हो जिससे उनकी खुशियां भंग हो जाएं. वे सामाजिक परिवर्तन कर्ता हैं जो समाज में बदलाव लाते हैं.'

बिग बी ने किया धन्यवाद

इसके बाद दर्शकों के साथ अमिताभ बच्चन ने भी ताली बजाई और सभी पुलिस अधिकारियों के प्रति अपना सम्मान दिखाते हैं. हाथ जोड़ते हुए वे कहते हैं, 'सर, आज न केवल आपके सामने पूरी जनता और मैं जितने पुलिस वाले हैं. उनको हाथ जोड़ के बोलते हैं आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद.' अनुराग पाठक की किताब से इंस्पायर 12वीं फेल में विक्रांत मैसी और पलक लालवानी ने रोल किया है और यह आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की प्रेरक यात्रा पर बेस्ड फिल्म है.

ये भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में दिखेगा गोविंदा के दामाद नीतीश राणा का जलवा, करोड़ो में रखी खुद की कीमत

ये भी पढ़ें-  जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर खुलेआम इस ख्वाहिश कि किया इजहार, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

Vikrant Massey Vikrant Massey 12th fail IPS officer KBC KBC. Amitabh Bachchan KBC 16 KBC 16 Amitabh bachchan IPS Officer Manoj Kumar Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment